हनुमानगढ़. जिले के खुईयां पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में हेड कांस्टेबल बाल-बाल बच गया. जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पढ़ें: मौत का कहर: बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत, दादा घायल
थानाधिकारी हरबंश सिंह ने बताया कि नोहर थाने से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश खुईयां थाने की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी के दौरान कार में सवार पांच बदमाश नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार और तेज कर ली और फरार हो गए. जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
फायरिंग में हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार बाल-बाल बच गए. गोलियां पुलिस जीप के शीशे पर लगी. पुलिस ने हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार की शिकायत पर रमेश कुमार जाट निवासी राणीसर और जुगल किशोर निवासी कुम्हारों वाली ढाणी के अलावा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.