हनुमानगढ़. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो ऐसा कर रहे हैं कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब उनके कार्यकाल में 100 किसानों ने आत्महत्या की थी. उस वक्त वे कहां थे. प्रदेश की मुखिया उनका हालचाल पूछने तक भी नहीं आईं.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के 'हरावल दस्ते' ने कसी कमर, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद लोकसभा क्षेत्रों में तैनाती शुरू
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तो किसानों की आत्महत्या पर राजनीति हो रही है. जो ऐसा कर रहे हैं कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब उनके राज में 100 किसानों ने आत्महत्या की थी तब वे कहां थे. प्रदेश की मुखिया उनका हालचाल पूछने तक भी नहीं आईं. इसके बावजूद किसानों को लेकर सियासी बयानबाजी करने वालों को शर्म आनी चाहिए. वे अगर किसानों की हित की बात सोचते तो आज भी सत्ता में होते ना कि विपक्ष में.