ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: मास्टर माइंड बैंक कर्मी ने अपना फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए बनाया था डकैती का प्लान

करीब ग्यारह दिन पहले टाउन बस स्टैंड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में तीन करोड़ से अधिक का सोना और एक लाख रुपए से अधिक की नकदी की डकैती करने के मामले में अधिकांश रिकवरी करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. मामले में मास्टर माइंड बैंक कर्मचारी से पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. उसने फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए इस डकैती को अंजाम दिया था.

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:36 PM IST

हनुमानगढ़ न्यूज  हनुमानगढ़ में क्राइम  डकैती  मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा  master mind bank worker  robbery plan to hide his fraud  Manappuram Gold Loan Branch  Robbery  Crime in Hanumangarh  Hanumangarh News
फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए बनाया था डकैती का प्लान

हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4,862 ग्राम आभूषण बरामद कर लिए हैं. इनमें सोने की चूड़ी, अंगूठी, बाजू बंद, हार, मंगल सूत्र और टॉप्स शामिल हैं. रिकवर किए गए सोने के आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है. इसके अलावा पुलिस ने 1 लाख 390 रुपए की भी रिकवरी की है. वारदात में इस्तेमाल एक देसी पिस्टल (कट्टा) 6 कारतूस, एक एयरगन और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को भी दबोचने में सफलता हासिल की है.

हनुमानगढ़ न्यूज  हनुमानगढ़ में क्राइम  डकैती  मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा  master mind bank worker  robbery plan to hide his fraud  Manappuram Gold Loan Branch  Robbery  Crime in Hanumangarh  Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की प्रेस वार्ता

इस संबंध में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया, इस संबंध में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों की ओर से 6,136 ग्राम सोने और 1 लाख 7,951 रुपए की डकैती करने की बात कही गई थी. आरोपियों से अधिकांश सोना और नकदी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में आरोपियों ने करीब 350 ग्राम सोने के आभूषणों के डोरे, चीड और स्टॉन आदि ब्लेड से काटकर जला देने की बात स्वीकारी है.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: करीब 3 करोड़ का सोना और सवा लाख की नकदी लूट मामले में बैंक का असिस्टेंट मैनेजर ही निकला मास्टर माइंड

एसपी के अनुसार इस डकैती के सूत्रधार मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा के पूर्व सहायक मैनेजर संजय सिंह (26) पुत्र सायर सिंह शेखावत निवासी जालपाली श्रीमाधोपुर सीकर हाल जंक्शन ने स्वीकार किया है कि उसने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की फर्जी आईडी और खाते बनाकर 841 ग्राम सोने के आभूषण गिरवी रखे बिना उसके मूल्य का लोन उठा लिया था. इसी फर्जीवाड़े को छिपाने के लिए उसने मदन सोनी (26) पुत्र रामकिशन सोनी निवासी वार्ड- 8, थेहड़ी नाथान, टाउन के जरिए गैंग से डकैती करवाई थी. एसपी जैन ने बताया, मामले में संजय सिंह और मदन सोनी के अलावा डिप्टी उर्फ अनमोल (21) पुत्र हेतराम मेघवाल निवासी बेहरवाला खुर्द ऐलनाबाद हरियाणा, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पवन (22) पुत्र सुभाष जाट निवासी चक ढाणी निरवाल रावतसर, सोनू कुमार (21) पुत्र खेताराम निवासी बेहरवाला कलां नहर के पास ढाणी पीएस तलवाड़ा झील को पूर्व में ही गिरफ्तार कर रिमांड मंजूर करवाया था.

यह भी पढ़ें: सीकर में सोना चोरी की नीयत से गोल्ड लोन कंपनी में घुसे चोर, CCTV में कैद वारदात

मामले में फरार चल रहे भीम सेन उर्फ भीम (21) पुत्र भागीराम मेघवाल और सुभाष (22) पुत्र रामकुमार जाट दोनों निवासी बेहरवाला खुर्द ऐलनाबाद हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पवन और सोनू ने डकैती की थी, जबकि भीम सेन घटना के समय मोटर साइकिल लेकर फाइनेंस कंपनी के नीचे तैयार खड़ा था. एसपी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ का सम्पर्क पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय अन्य गैंग से भी होने की बात सामने आई है. साथ ही प्रकरण में गैंग बनाकर की गई वारदात के मद्देनजर आजीवन कारावास की सजा से दण्डित धाराएं डकैती की धारा- 395, 412 और 3/25 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है. डकैती से पहले और बाद में आरोपियों के आपस में मिलने तथा जिन जगहों पर डकैती की योजना बनाई गई उन जगहों की तस्दीक कर ली गई है.

हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4,862 ग्राम आभूषण बरामद कर लिए हैं. इनमें सोने की चूड़ी, अंगूठी, बाजू बंद, हार, मंगल सूत्र और टॉप्स शामिल हैं. रिकवर किए गए सोने के आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है. इसके अलावा पुलिस ने 1 लाख 390 रुपए की भी रिकवरी की है. वारदात में इस्तेमाल एक देसी पिस्टल (कट्टा) 6 कारतूस, एक एयरगन और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को भी दबोचने में सफलता हासिल की है.

हनुमानगढ़ न्यूज  हनुमानगढ़ में क्राइम  डकैती  मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा  master mind bank worker  robbery plan to hide his fraud  Manappuram Gold Loan Branch  Robbery  Crime in Hanumangarh  Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की प्रेस वार्ता

इस संबंध में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया, इस संबंध में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों की ओर से 6,136 ग्राम सोने और 1 लाख 7,951 रुपए की डकैती करने की बात कही गई थी. आरोपियों से अधिकांश सोना और नकदी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में आरोपियों ने करीब 350 ग्राम सोने के आभूषणों के डोरे, चीड और स्टॉन आदि ब्लेड से काटकर जला देने की बात स्वीकारी है.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: करीब 3 करोड़ का सोना और सवा लाख की नकदी लूट मामले में बैंक का असिस्टेंट मैनेजर ही निकला मास्टर माइंड

एसपी के अनुसार इस डकैती के सूत्रधार मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा के पूर्व सहायक मैनेजर संजय सिंह (26) पुत्र सायर सिंह शेखावत निवासी जालपाली श्रीमाधोपुर सीकर हाल जंक्शन ने स्वीकार किया है कि उसने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की फर्जी आईडी और खाते बनाकर 841 ग्राम सोने के आभूषण गिरवी रखे बिना उसके मूल्य का लोन उठा लिया था. इसी फर्जीवाड़े को छिपाने के लिए उसने मदन सोनी (26) पुत्र रामकिशन सोनी निवासी वार्ड- 8, थेहड़ी नाथान, टाउन के जरिए गैंग से डकैती करवाई थी. एसपी जैन ने बताया, मामले में संजय सिंह और मदन सोनी के अलावा डिप्टी उर्फ अनमोल (21) पुत्र हेतराम मेघवाल निवासी बेहरवाला खुर्द ऐलनाबाद हरियाणा, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पवन (22) पुत्र सुभाष जाट निवासी चक ढाणी निरवाल रावतसर, सोनू कुमार (21) पुत्र खेताराम निवासी बेहरवाला कलां नहर के पास ढाणी पीएस तलवाड़ा झील को पूर्व में ही गिरफ्तार कर रिमांड मंजूर करवाया था.

यह भी पढ़ें: सीकर में सोना चोरी की नीयत से गोल्ड लोन कंपनी में घुसे चोर, CCTV में कैद वारदात

मामले में फरार चल रहे भीम सेन उर्फ भीम (21) पुत्र भागीराम मेघवाल और सुभाष (22) पुत्र रामकुमार जाट दोनों निवासी बेहरवाला खुर्द ऐलनाबाद हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पवन और सोनू ने डकैती की थी, जबकि भीम सेन घटना के समय मोटर साइकिल लेकर फाइनेंस कंपनी के नीचे तैयार खड़ा था. एसपी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ का सम्पर्क पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय अन्य गैंग से भी होने की बात सामने आई है. साथ ही प्रकरण में गैंग बनाकर की गई वारदात के मद्देनजर आजीवन कारावास की सजा से दण्डित धाराएं डकैती की धारा- 395, 412 और 3/25 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है. डकैती से पहले और बाद में आरोपियों के आपस में मिलने तथा जिन जगहों पर डकैती की योजना बनाई गई उन जगहों की तस्दीक कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.