हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने जिला स्पेशल टीम ( DST ) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए रोड़ांवाली गांव के एक युवक से भारी मात्रा प्रतिबंधित दवाएं जब्त की है. पुलिस युवक से दवाइयों को लेकर पूछताछ कर रही है. आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार के आदेश के बाद एसपी राशि डोगरा के निर्देशन पर हनुमानगढ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने युवक को प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा है. जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि काफी समय से इस अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिस पर जिला स्पेशल टीम (DST) के सहयोग से मुखबिरों को सक्रिय करते हुए संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव रोड़ांवाली के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले युवक आबिद उर्फ सलीम उर्फ आदिल से नशीली सिरप की 13 शीशियां और नशे में इस्तेमाल होने वाली 2500 टेबलेट जब्त की है.
यह भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह प्रतिबंधित दवाइयां उसने कहा से खरीदी है. बता दें कि इस कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी नरेश गेरा के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई थी, जिसमें उप निरीक्षक शैलश चंद, सहायक उप निरीक्षक शंभूदयाल स्वामी, हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम, कांस्टेबल नायब सिंह, सेठूराम, सत्यनारायण शामिल थे. इस मामले में जिला स्पेशल टीम प्रभारी उप निरीक्षक राजाराम लेघा की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही.