हनुमानगढ़. जिले में होने वाली कचरा निस्तारण की समस्या अब दूर होने वाली है. जिसके लिए नगर परिषद की ओर से कचरे के निस्तारण को लेकर सेग्रिगेशन मशीन लगाई गई है. जो कचरे को अलग-अलग हिस्सों में बांटती है और उससे खाद भी बनाती है.
नगर परिषद की ओर से शहर का कचरा सड़कों पर डाला जा रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत की ओर से खबर चलाए जाने पर नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने जो सैरीगेशन मशीन 2014 में तैयार करवाई थी, उस मशीन को अब टेंडर कर शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
बता दें कि यह मशीन कचरे का निस्तारण तो करती ही है साथ ही कचरे से खाद भी तैयार करती है. इंजीनियर ने इस मशीन को इस तरह से बनाया है कि मशीन में कचरा डालने के बाद मशीन पत्थर, कंकर, पॉलिथीन, मिट्टी को अलग करती है. साथ ही मिट्टी में जो खाद का हिस्सा होता है उसे अलग कर लेती है.
नगर परिषद आयुक्त ने इस मशीन का जायजा लेते हुए कहा कि मशीन जो भी खाद अलग करेगी उसे बेचने का काम किया जाएगा. साथ ही जो पॉलिथीन मशीन अलग करेगी उसे सीमेंट कंपनियों को दिया जाएगा. वहीं बचे हुए15 से 20 फीसदी सॉलिड वेस्ट को साइंटिफिक तरीके से नष्ट किया जाएगा.
वहीं इस मशीन को तैयार करने वाले अवतार सिंह का कहना है कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट उदयपुर में देखा था. हालांकि, वह प्रोजेक्ट छोटा था उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह मशीन तैयार की है. जिसके बाद अब उनके पास अलग-अलग नगर पालिका से आर्डर भी आ रहे हैं.