हनुमानगढ़. बजट में हुई घोषणा वादा पूरा करते हुए सरकार की ओर से कृषि विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हनुमानगढ़ टाऊन के कृषि अनुसंधान केंद्र में शुरू होने वाले कृषि महाविद्यालय के लिए स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने मंगलवार को टाऊन स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखी.
इस दौरान वे पत्रकारों से रूबरू भी हुए और पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. इस मौके पर कुलपति ने बताया कि जुलाई माह में एडमिशन के बाद अगस्त माह में कृषि अनुसंधान केंद्र में अस्थाई भवन में महाविद्यालय शुरू हो जाएगा. एक साल के अंदर कृषि अनुसंधान केंद्र में ही महाविद्यालय का भवन बन जाएगा.
पढ़ें: गहलोत सरकार ने BJP की शील धाबाई को बनाया ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर
इसके किए राज्य सरकार ने 6 करोड़ रुपए आवंटन कर दिए हैं और भूमि आवंटन के लिए कृषि सचिव ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को पत्र भी लिख दिया है. शहरवासियों ने सरकार के इस फैसले पर काफी खुशी जताई है.
इसके अलावा स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया है. कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण युवाओं में खेती के प्रति रुचि बढ़ेगी और क्षेत्र में किसानी और खेती के नए आयाम स्थापित होंगे.
हनुमानगढ़ में पिटाई के बाद दलित युवक की मौत, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार
हनुमानगढ़ में पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती दलित युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद माकापा, भाजपा एससी-एसटी मोर्चा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रावतसर चिकित्सालय में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव उठाने से इनकार कर दिया.