हनुमानगढ़. वांछित अपराधी की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे पुलिस अभियान को सफलता मिलने लगी है. इस कड़ी में पीलीबंगा पुलिस की स्पेशल टीम ने सेना में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: ब्रेक फेल होने से हादसा...अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, कई वाहन भी आए चपेट में
पीलीबंगा थानाधिकारी दिनेश सारण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को दबोचा है. आरोपी पर सेना में नौकरी का झांसा देकर युवकों से पैसों की ठगी करने के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. आरोपी की पहचान रामचन्द्र उर्फ फौजी पुत्र सुरजाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी सतजण्डा पुलिस थाना रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब 3 साल से फरार था, जिसे जाखड़ावाली गांव से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
पुलिस आरोपी रामचन्द्र से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि आरोपी ने अब तक कितने लोग और कितने की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अकेला ही इस वारदात को अंजाम दे रहा था.