हनुमानगढ़. जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में खुद को थानेदार बताकर पांच लाख रुपए की ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद टिब्बी पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. संभावना है कि ठगी की कई और वारदातें खुल सकती हैं.
क्या है पूरा मामला
एक व्यक्ति ने खुद को हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का एएसआई विनोद बताकर स्वराज सिंह नाम के व्यक्ति को फोन किया और कहा कि उसने एक बाबू खान नाम के शख्स को चिट्टे (नशीले पदार्थ) के साथ पकड़ा है और बाबू खान ने कबूल किया है कि वह चिट्टा उसे तुमने दिया है. अगर तुम 5 लाख दे दोगे तो मामला यहीं खत्म कर दिया जाएगा, नहीं तो तुम्हें जेल जाना पड़ेगा. स्वराज सिंह ने किसी भी बाबू खान नाम के व्यक्ति से जान-पहचान से इनकार कर दिया. जिसके बाद नकली पुलिस वाले ने उसे डराया धमकाया.
पढ़ें: जयपुर: दुष्कर्म के बाद 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या, संदिग्ध अवस्था में शव चाचा के घर में मिला
परेशान होकर स्वराज सिंह ने टिब्बी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने फोन डिटेल और लोकेशन के आधार पर बबलू को हनुमानगढ़ टाउन से गिरफ्तार किया. जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने दूसरे साथी अजयपाल का नाम बताया, जिसने ही नकली एएसआई बनकर पीड़ित से बात की थी. आरोपी अजयपाल इससे पहले होमगार्ड की नौकरी करता था. पुलिस अजयपाल की तलाश कर रही है.