हनुमानगढ़. जिले की बेटियों ने एक बार फिर परचम लहराते हुए 65 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. इसी के साथ हनुमानगढ़ लगातार चौथी बार चैंपियन बन गया.
टीम कोच बसंत सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 16 फरवरी तक आयोजित हुई इस चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ और जयपुर के बीच उदयपुर के वल्लभनगर में रात 2 बजे हुआ. जिसमें हनुमानगढ ने जयपुर को 3-0 से हराया, जबकि जयपुर की टीम में तीन इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल थी, लेकिन हनुमानगढ़ की टीम में मनिता भाम्भू, अनीता, सुमन गिला, अल्पना, लवप्रीत समेत अन्य खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जयपुर को शिकस्त दे दी.
यह भी पढ़ें: नास्कॉम टेक्नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम में बोले मोदी- कोरोना में IT इंडस्ट्री में दो फीसदी ग्रोथ हुई
वहीं लगातार चौथी बार विजयी रहने पर जिला कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, वहीं इस जीत के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर लोगों में दौड़ गई. बता दें कि इस दौरान फाइनल मैच में सांसद सीपी जोशी सहित अन्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.