हनुमानगढ़. जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा डूडी बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीलीबंगा तहसील के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का दौरा किया. साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: लॉकडाउन के बीच ड्यूटी निभा रहे 'कोरोना योद्धाओं' को भाजपा दे रही अभिनंदन पत्र
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं दूध, राशन, दवा, गैस सिलेंडर और पशुओं के लिए चारा इत्यादि की डोर टू डोर व्यवस्था करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया. वहीं एसडीएम प्रियंका तलानिया ने बताया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है और डोर टू डोर डिलीवरी को लेकर दुकानें भी चिन्हित कर ली गई है.