ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: गबन और भूखंड बेचने की शिकायत पर भादरा नगरपालिका पहुंची ACB की टीम, जब्त किया रिकॉर्ड - एसडीएम ने रास्ते के विवाद को सुलझाया

हनुमानगढ़ एसीबी की टीम बुधवार को गबन और अवैध रूप से भूखंड बेचने के मामले की शिकायत पर भादरा नगरपालिका कार्यालय पहुंची. जहां शिकायतों से संबंधित रिकॉर्ड जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.

हनुमानगढ़ में भूखंड बेचान मामला, Plot endorsement case in Hanumangarh
हनुमानगढ़ एसीबी पहुंची भादरा नगरपालिका
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:39 PM IST

हनुमानगढ़. गबन और अवैध रूप से भूखंड बेचान मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में होने के बाद बुधवार को हनुमानगढ़ एसीबी की टीम जिले की भादरा नगरपालिका कार्यालय पहुंची. जहां शिकायतों से संबंधित रिकॉर्ड जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.

एसीबी के भादरा नगरपालिका पहुंचने और छापेमारी की सूचना मिलते ही नगरपालिका में हड़कंप मच गया. एसीबी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि भादरा के नागरिकों ने नगरपालिका भादरा के दो कर्मियों पर जोनल प्लान में 70 लाख के गबन और नगरपालिका की भूमि पर अवैध रूप से प्लाट बेचान की शिकायते एसीबी मुख्यालय जयपुर में की थी. जिसकी जांच के लिए हनुमानगढ़ कार्यालय के निर्देश पर जांच करने आज टीम नगरपालिका कार्यालय में पहुंची है.

पढ़ेंः राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी

निरीक्षक ने बताया कि शिकायतों से संबंधित नगरपालिका पत्रावलियों की जांच की जा रही है और कुछ पत्रावलियों की प्रतिलिपि भी ली जा रही है. जिसकी जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जिस तरह के आदेश मुख्यालय से आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कनवास एसडीएम विवादित रास्ते की गुत्थी को सुलझाया

कोटा के कनवास में अधिकारी राजेश डागा को प्रार्थी परवेज की ओर से प्रार्थना-पत्र दिया गया था. पत्र में प्रार्थी परवेज ने बताया कि मेरे और खातेदारों की जमीन देवली में स्थित है. जिसका रास्ता अप्रार्थी मांगीलाल मेघवाल के खेत से होकर जाता है, जो कि पूर्व से ही आम रास्ता है, लेकिन अप्रार्थी मांगीलाल मेघवाल की ओर से खेत के आम रास्ते से आने जाने में बाधा उत्पन्न कर रखी है.

SDM resolves road dispute, एसडीएम ने रास्ते के विवाद को सुलझाया
एसडीएम ने रास्ते के विवाद को सुलझाया

साथ ही लड़ाई-झगड़े पर उतर आता है. जिससे सभी खातेदारों के खेतों में खेती के सभी कार्य प्रभावित होते हैं. प्रार्थना-पत्र पर कनवास एसडीएम ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षो को न्यायालय में बुलाकर समझाइस की. जिस पर अप्रार्थी घनश्याम मेघवाल बताया कि में मेरे खेत में 8.50 फिट का रास्ता देने को तैयार हूं, लेकिन प्रार्थी को ग्रेवल रास्ते से ग्रेवल हटानी पड़ेगी.

पढे़ं- शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अपराध की राजधानी बना राजस्थान

जिस पर प्रार्थी की ओर से भी अप्रार्थी की बात पर सहमति जताई. साथ ही अप्रार्थी ने प्रार्थी को खेत की रखवाली के लिए गेट को कहा. इस प्रकार दोनों पक्षकारों ने एक दूसरे की बात पर सहमति होकर कनवास एसडीएम राजेश डागा की समझाइश पर विवादित रास्ते का निस्तातरण किया.

हनुमानगढ़. गबन और अवैध रूप से भूखंड बेचान मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में होने के बाद बुधवार को हनुमानगढ़ एसीबी की टीम जिले की भादरा नगरपालिका कार्यालय पहुंची. जहां शिकायतों से संबंधित रिकॉर्ड जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.

एसीबी के भादरा नगरपालिका पहुंचने और छापेमारी की सूचना मिलते ही नगरपालिका में हड़कंप मच गया. एसीबी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि भादरा के नागरिकों ने नगरपालिका भादरा के दो कर्मियों पर जोनल प्लान में 70 लाख के गबन और नगरपालिका की भूमि पर अवैध रूप से प्लाट बेचान की शिकायते एसीबी मुख्यालय जयपुर में की थी. जिसकी जांच के लिए हनुमानगढ़ कार्यालय के निर्देश पर जांच करने आज टीम नगरपालिका कार्यालय में पहुंची है.

पढ़ेंः राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी

निरीक्षक ने बताया कि शिकायतों से संबंधित नगरपालिका पत्रावलियों की जांच की जा रही है और कुछ पत्रावलियों की प्रतिलिपि भी ली जा रही है. जिसकी जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जिस तरह के आदेश मुख्यालय से आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कनवास एसडीएम विवादित रास्ते की गुत्थी को सुलझाया

कोटा के कनवास में अधिकारी राजेश डागा को प्रार्थी परवेज की ओर से प्रार्थना-पत्र दिया गया था. पत्र में प्रार्थी परवेज ने बताया कि मेरे और खातेदारों की जमीन देवली में स्थित है. जिसका रास्ता अप्रार्थी मांगीलाल मेघवाल के खेत से होकर जाता है, जो कि पूर्व से ही आम रास्ता है, लेकिन अप्रार्थी मांगीलाल मेघवाल की ओर से खेत के आम रास्ते से आने जाने में बाधा उत्पन्न कर रखी है.

SDM resolves road dispute, एसडीएम ने रास्ते के विवाद को सुलझाया
एसडीएम ने रास्ते के विवाद को सुलझाया

साथ ही लड़ाई-झगड़े पर उतर आता है. जिससे सभी खातेदारों के खेतों में खेती के सभी कार्य प्रभावित होते हैं. प्रार्थना-पत्र पर कनवास एसडीएम ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षो को न्यायालय में बुलाकर समझाइस की. जिस पर अप्रार्थी घनश्याम मेघवाल बताया कि में मेरे खेत में 8.50 फिट का रास्ता देने को तैयार हूं, लेकिन प्रार्थी को ग्रेवल रास्ते से ग्रेवल हटानी पड़ेगी.

पढे़ं- शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अपराध की राजधानी बना राजस्थान

जिस पर प्रार्थी की ओर से भी अप्रार्थी की बात पर सहमति जताई. साथ ही अप्रार्थी ने प्रार्थी को खेत की रखवाली के लिए गेट को कहा. इस प्रकार दोनों पक्षकारों ने एक दूसरे की बात पर सहमति होकर कनवास एसडीएम राजेश डागा की समझाइश पर विवादित रास्ते का निस्तातरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.