ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पूर्व मंत्री ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

हनुमानगढ़ में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन समय पर देन के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राम प्रताप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन देने में भेदभाव का भी आरोप लगाया है.

Hanumangarh news,supply of oxygen in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पूर्व मंत्री ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:25 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच हनुमानगढ़ जिले के लोगों को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने और हनुमानगढ़ में नव स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाने की बजाय पहले श्रीगंगानगर भेजने पर आपत्ति जताते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. राम प्रताप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने पत्र में लिखा कि हनुमानगढ़ के लिए निर्धारित कोटे की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकर को जिला मुख्यालय पर स्थित नवस्थापित मेडिकल गैसेज प्लांट में भिजवाने की बजाय, जयपुर से टैंकर सरकार द्वारा श्रीगंगानगर भिजवा दिया गया, जिससे हनुमानगढ़ को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मिलने में अनावश्यक देरी हुई और परिवहन खर्च और समय की भी हानि हुई. साथ ही वर्तमान व्यवस्था चालू रहने से हनुमानगढ़ जिला को उसके हिस्से की निर्धारित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा से कम मिल पा रही है और भादरा तहसील सहित दूर दराज के इलाकों से श्रीगंगानगर की दूरी लगभग 200 किमी है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी पर तकरार, चिकित्सा मंत्री ने कहा- पूर्वी राज्यों से सप्लाई में लग रहा है समय, किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी

ऑक्सीजन मिलने में देरी होने की वजह काफी मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है. इसीलिए कोरोना की वैश्विक महामारी में जनहित के लिए फैसला लेकर लिक्विड ऑकसीजन टैंकर सीधा हनुमानगढ़ के प्लांट में भेजे जाए, ताकि प्राप्त ऑक्सीजन का भंडारण और वितरण हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के पूर्ण नियंत्रण में होने से जिले के कोविड संक्रमित मरीजों और दूरदराज इलाके के मरीजों को समय पर समुचित ऑक्सीजन मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके.

हनुमानगढ़. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच हनुमानगढ़ जिले के लोगों को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने और हनुमानगढ़ में नव स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाने की बजाय पहले श्रीगंगानगर भेजने पर आपत्ति जताते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. राम प्रताप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने पत्र में लिखा कि हनुमानगढ़ के लिए निर्धारित कोटे की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकर को जिला मुख्यालय पर स्थित नवस्थापित मेडिकल गैसेज प्लांट में भिजवाने की बजाय, जयपुर से टैंकर सरकार द्वारा श्रीगंगानगर भिजवा दिया गया, जिससे हनुमानगढ़ को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मिलने में अनावश्यक देरी हुई और परिवहन खर्च और समय की भी हानि हुई. साथ ही वर्तमान व्यवस्था चालू रहने से हनुमानगढ़ जिला को उसके हिस्से की निर्धारित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा से कम मिल पा रही है और भादरा तहसील सहित दूर दराज के इलाकों से श्रीगंगानगर की दूरी लगभग 200 किमी है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी पर तकरार, चिकित्सा मंत्री ने कहा- पूर्वी राज्यों से सप्लाई में लग रहा है समय, किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी

ऑक्सीजन मिलने में देरी होने की वजह काफी मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है. इसीलिए कोरोना की वैश्विक महामारी में जनहित के लिए फैसला लेकर लिक्विड ऑकसीजन टैंकर सीधा हनुमानगढ़ के प्लांट में भेजे जाए, ताकि प्राप्त ऑक्सीजन का भंडारण और वितरण हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के पूर्ण नियंत्रण में होने से जिले के कोविड संक्रमित मरीजों और दूरदराज इलाके के मरीजों को समय पर समुचित ऑक्सीजन मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.