हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा कस्बा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार अल सुबह एक घर में अचानक आग लग (Fire in Hanumangarh) गई. इस आग की घटना से घर में सो रहे तीन लोग जसवीर दास, मनप्रीत कौर और उनका बेटा एकमजीत बुरी तरह झुलस गए. घटना की सूचना मिलने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान एकमजीत (6 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. ये हादसा पीलीबंगा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है. हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
आग से झुलसे बच्चे की अस्पलात में मौत: इस भयंकर आगजनी में झुलसे तीनों लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन हलात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सभी को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मां और बेटे की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पिता का इलाज हनुमानगढ़ अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें: Rajasthan: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 ने तोड़ा दम
आगजनी पर भाई का बड़ा आरोप: बताया जा रहा है कि मनप्रीत कौर 90 प्रतिशत झुलस चुकी हैं, जिसकी वजह से उनकी हालात गंभीर है. वहीं, इस हादसे में झुलसे पिता की हालात ठीक बताई जा रही है. आग में झुलसे जसवीर दास के भाई जगसीर दास ने आशंका जताई है कि ये आगजनी किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की के जरिए पेट्रोल डालकर किया है, क्योंकि जहां तीनों सो रहे थे उस कमरे में ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, जिसकी ऐसी आगजनी की घटना हो सके.
आपसी विवाद की वजह से हुईं घटना: पुलिस जांच में इस घटना की वजह पता चला. एसपी अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि चिट्टे (हेरोइन) की खरीद, बेचान के पैसे को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है और कुछ लोगों को दास्तायाब किया गया है. वहीं, पीड़ित जसवीर दास ने बताया कि डेढ़ साल पहले चिट्टे पीता था, लेकिन अब छोड़ दिया था. बुधवार की दोपहर दो लोग मेरी गली में चिट्टा बेचने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना किया चिट्टा छीनकर नाली में फेंक दिया. इस बात पर उन दोनों ने मुझसे हाथापाई की और मुझे देख लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद ये घटना हुईं.