हनुमानगढ़. किसानों के चेहरों पर खुशी है. मौसम की मार से खराब हुई फसलों की खरीदी नहीं से नाराज किसान आंदोलन पर बैठे थे. सरकार ने शुक्रवार को किसानों की मांगें मानते हुए 90 प्रतिशत तक खराब फसल की खरीद की अनुमति दे दी है. जिसके बाद आंदोनरत किसानों ने आंदोलन खत्म कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई.
इस दौरान किसानों का कहना था कि जिस तरह से किसानों और व्यापारियों ने एकजुट होकर आंदोलन किया. आमरण अनशन की चेतावनी सरकार को दी, उस पर सरकार को झुकना पड़ा है और सरकार ने अब 90 प्रतिशत तक खराब फसल को खरीदने की अनुमति दे दी है. उसमें 4 रुपये 60 पैसे की कटौती की जाएगी. जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं है. उनका कहना है कि कई दिनों से जो किसान फसल लेकर मंडी में बैठे थे वो अब फसल बेचकर 2 रुपए घर ले जा सकेंगे.