हनुमानगढ़. डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे पर जहां प्रधानमंत्री सहित गुजरात के लाखों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों का कहना है, कि डोनाल्ड ट्रम्प पूंजीवादी के हितेषी हैं. इसी तरह से मोदी सरकार भी पूंजी पतियों की सरकार बन चुकी है. जिसका वह विरोध करते हैं.
पार्टी के कामरेड नेता रघुवीर वर्मा ने बताया, कि डोनाल्ड ट्रंप भारत में अपने हथियारों के बेचने के उद्देश्य से पहुंच रहे हैं और अपने साथ पूंजीपतियों को लेकर आए हैं. उन्होंने अपने हथियारों के जरिए पश्चिमी देशों में अशांति फैला रखी है. उसी तरह अब भारत में भी अपने हथियारों का बिजनेस करना चाहते हैं. यहां भी अशांति फैलाना चाहते हैं.
ये पढ़ेंः मुख्यमंत्री की तारीफ पर लाहोटी ने दिया पूनिया को स्पष्टीकरण, कहा- तारीफ नही व्यंगात्मक टिप्पणी की थी
वहीं पार्टी के लोगों का कहना है, कि अमेरिका में कुछ दिनों बाद चुनाव होने वाले हैं. इसीलिए वे भारत का दौरा कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ये दिखाना चाहते हैं, कि भारत उनके साथ है, इसी के चलते वे भारत पहुंचे हैं. इसलिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इनका विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य मानते है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसी तरह मोदी सरकार भी पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते जिस तरह से मजबूत कर रहे हैं, वह आगे देश के हित के लिए काफी घातक साबित होंगे.