हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में बुधवार को मकान में घर में पड़ा सिलेंडर अचानक से फट गया. जिससे पूरे घर में आग लग गई. इसके बाद आसपास के लोगों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
जानकारी के अनुसार 8/397 नं मकान में पड़ा सिलेंडर अचानक से फट गया और एक जोरदार धमाके के साथ ही घर में आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घरों के बाहर आ गए. इसके बाद लोगों ने भगवान दास के मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिसके बाद जंक्शन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसपर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर में पड़ा लाखों का समान जल कर राख हो गया था. गनीमत ये रही कि इस आग से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. मकान मालिक का कहना है कि फायर ब्रिगेड अगर समय से पहुंच जाती तो शायद नुकसान कम होता.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव पर बोले रणदीप सुरजेवाला...कहा- मोदी सरकार की प्राथमिकता देश नहीं...सिर्फ सत्ता है
गौरतलब है कि भीषण गर्मी में आये दिन जिले में आग लगने जैसे हादसे हो रहे हैं. अगर सुरक्षा प्रबन्धों की बात करें तो आसपास की तहसीलों में कहीं भी बड़ी घटना से निपटने के लिए संसाधन नहीं है. जिसके चलते जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाई जाती है, लेकिन एक समय पर अगर कोई घटना घटित हो जाती है तो बड़ा नुकसान होने की आशंका रहती है. ताजा मामला अभी संगरिया तहसील मुख्यालय पर गौशाला में आग लगने का है. जहां टिब्बी कस्बे और हनुमानगढ़ से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी थी.