हनुमानगढ़. जैसे-जैसे पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय विधायक और बड़े नेताओं के सामने टिकट दावेदारी का लेकर अपना-अपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को हनुमानगढ़ की संगरिया पंचायत समिति के जोन 6 के ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार के निवास स्थान पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोन 6 से बाहरी व्यक्ति कृष्ण जैन को टिकट देने का विरोध जताया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से जोन 6 में बाहरी कार्यकर्ताओं को पंचायत समिति का टिकट दिया गया है, जबकि क्षेत्र में उनके समर्थक नहीं हैं. ऐसे में उस क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी को वोट मिलने की संभावना कम है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे 40-40 सालों से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन जब टिकट वितरण की बात आई तो विधायक अपने खास आदमियों को टिकट दे रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है और इसका फायदा विपक्षी दल को होगा.
ये पढ़ें: अजमेरः JLN के चिकित्सकों ने भरी हुंकार, दी हड़ताल की चेतावनी
बता दें कि अक्सर चुनावों में बड़ी पार्टियों को टिकट वितरण के समय अपने ही कार्यकताओं का विरोध सहना ही पड़ता है. ऐसा ही विरोध 2 दिन पहले बीजेपी को देखना पड़ा था. गांव पक्कासरणा से पूर्व सरपंच विजय झाझडा को टिकट देने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.