ETV Bharat / state

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक - हनुमानगढ़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी की हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में होने वाली किसान सभाओं की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास स्थान पर पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी की किसान सभाओं के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 12 या 13 फरवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुर में राहुल गांधी की किसान सभाओं को सबोंधित करेंगे.

govind singh dotasra meeting with workers in hanumangarh, hanumangarh news
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा...
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:44 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान में किसान आंदोलन को तेज करने व आंदोलन में दम भरने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने राजस्थान में बिगुल बजा दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 या 13 फरवरी को प्रदेश में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

हनुमानगढ़ में राहुल गांधी की सभाओं को लेकर डोटासरा की कार्यकर्ताओं संग बैठक...

इस दौरान डोटासरा ने प्रेस वार्ता में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसान पिछले 70 दिनों से किसान धरने पर बैठे है. लेकिन, ये गूंगी-बहरी सरकार किसानों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है. सरकार अब सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों के नोट के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है. जब तक काले कानून सरकार वापस नही लेगी, तब तक कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन में साथ खड़ी रहेगी. दोनों जिलों में किसान सभाओं का आयोजन करेंगी. वहीं, स्थानीय विधायक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों से किसान सभाओं में पहुंचने की अपील की है.

पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

गोविंद सिंह डोटासरा की बैठक में दिल्ली से पूर्व मंत्री हारून यूसफ, राजकुमार चौहान, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, नसीम अख्तर, संभाग प्रभारी, जिया उर रहमान, जिला प्रभारी, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर विधायक, विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुश्ताक जोइया, भूपेंद्र चौधरी, गुरमीत चन्दड़ा, विजय सिंह चौहान, विजय पेशवानी, इश्क खान, सौरभ राठौड़ आदि शामिल हुए. तय कार्यक्रम के अनुसार, डोटासरा हनुमानगढ़ से पीलीबंगा व फिर श्रीगंगानगर के पदमपुर में सभाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. इसके बाद जयपुर प्रस्थान करेंगे.

हनुमानगढ़. राजस्थान में किसान आंदोलन को तेज करने व आंदोलन में दम भरने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने राजस्थान में बिगुल बजा दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 या 13 फरवरी को प्रदेश में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

हनुमानगढ़ में राहुल गांधी की सभाओं को लेकर डोटासरा की कार्यकर्ताओं संग बैठक...

इस दौरान डोटासरा ने प्रेस वार्ता में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसान पिछले 70 दिनों से किसान धरने पर बैठे है. लेकिन, ये गूंगी-बहरी सरकार किसानों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है. सरकार अब सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों के नोट के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है. जब तक काले कानून सरकार वापस नही लेगी, तब तक कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन में साथ खड़ी रहेगी. दोनों जिलों में किसान सभाओं का आयोजन करेंगी. वहीं, स्थानीय विधायक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों से किसान सभाओं में पहुंचने की अपील की है.

पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

गोविंद सिंह डोटासरा की बैठक में दिल्ली से पूर्व मंत्री हारून यूसफ, राजकुमार चौहान, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, नसीम अख्तर, संभाग प्रभारी, जिया उर रहमान, जिला प्रभारी, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर विधायक, विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुश्ताक जोइया, भूपेंद्र चौधरी, गुरमीत चन्दड़ा, विजय सिंह चौहान, विजय पेशवानी, इश्क खान, सौरभ राठौड़ आदि शामिल हुए. तय कार्यक्रम के अनुसार, डोटासरा हनुमानगढ़ से पीलीबंगा व फिर श्रीगंगानगर के पदमपुर में सभाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. इसके बाद जयपुर प्रस्थान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.