हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट में महात्मा गांधी की मूर्ति का जयपुर से वर्चुअल लोकार्पण किया. इस मौके पर जिला कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया.
![Latest news of Hanumangarh, Mahatma Gandhi statue in Hanumangarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-hmh-03-chiefministerunveiledmahatmagandhisstatue-rjc10214_06042021170357_0604f_1617708837_1022.jpg)
इस वर्चुल लोकापर्ण में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, नगरीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी वीडियो कांफ्रेंस से गांधी दर्शन पर अपने विचार रखे. इस अवसर पर हनुमानगढ़ स्थित कार्यक्रम में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, भादरा विधायक बलवान पूनिया, नोहर विधायक अमित चाचाण, हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार,नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल,उपसभापति अनिल खीचड़ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ें- जोधपुर: खंडा फलसा थाने में नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन
जिला कलक्ट्रेट स्थित पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति कला शिक्षक रामकिशन अडिग ने तैयार की है जो कि करीब 7 फिट ऊंची है. जिला कलेक्टर ने सभी को महात्मा गांधी के विचारों का पालन और उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की.