हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांस्टेबल की राइफल से गोली चली. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. यह गोली उस समय चली, जब फिरौती के मामले में रिमांड पर लाया गया गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नहा रहा था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कांस्टेबल को तुरंत ही लाइन हाजिर कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
कांस्टेबल की SLR से चली थी गोली : सीआई दिनेश सारण ने बताया कि 29 जून की दोपहर में थाने में तैनात कांस्टेबल राकेश ढाका की एसएलआर राइफल से गोली चल गई थी. गोली चलने की सूचना मिलने पर हम सभी मौके पर पहुंचे. फौरन हमने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. एसपी सुधीर चौधरी ने कांस्टेबल राकेश ढाका को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
नहा रहा था बॉक्सर : सीआई ने बताया कि जब गोली चली थी तब बॉक्सर नहा रहा था, लेकिन उसकी सुरक्षा में राकेश ढाका तैनात नहीं था. उसके लिए पुलिस ने अलग से कमांडो की टीम तैनात की हुई है. कांस्टेबल राकेश थाने में ही संतरी के रूप में तैनात है. उन्होंने बताया कि गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर चलाई गई, इसकी जांच उच्चाधिकारी कर रहे हैं.
पढ़ें रितिक बॉक्सर ने पुलिस पूछताछ में किए कई खुलासे, 40 गुर्गों की दी जानकारी
बॉक्सर को टाउन पुलिस ने लिया हुआ है रिमांड पर : बता दें कि एक करोड़ की फिरौती के मामले में गिरफ्तार बदमाश रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ के डॉ. पारसमल जैन से फिरौती मांगने के मामले में रिमांड पर लिया हुआ है. डॉ. पारस ने 27 जनवरी को टाउन थाना में केस दर्ज कराया था. उसमें आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई. फोन करने वाले ने स्वयं को अनमोल बिश्नोई तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 1 करोड़ की फिरौती मांगी. फोन करने वाले ने रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में टाउन पुलिस ने उसको जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था.
थाना प्रभारी दिनेश सारण के अनुसार फिरौती के इस मामले में रितिक बॉक्सर समेत 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले रहमान उर्फ बबलू (18) पुत्र भार अली निवासी वार्ड पांच नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन, चंदन सिडाना (19) पुत्र राकेश कुमार अरोड़ा निवासी सहजीपुरा, हनुमानगढ़ हाल मां अम्बे वैली कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन, डॉ. जैन की रैकी करने वाले मणिशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणिसिंह (46) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वार्ड 1, गांव सतीपुरा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है. पुलिस ने सतीपुरा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस ने मामले में एक बाल अपचारी को भी दस्तायाब किया था.
बीकानेर जेल में बंद मणि उर्फ़ मणिया हनुमानगढ़ को टाउन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाई थी. टाउन पुलिस थाना अधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि पीसी रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द सिंधी निवासी मालवीय नगर (जयपुर) से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि रितिक के गुर्गे मणिशंकर ने फिरौती मांगने के लिए डॉ. पारस के नाम का सुझाव दिया था. डॉ. पारस का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया था. इसके बाद ही रितिक बॉक्सर ने डॉ. पारस को वॉट्सऐप कॉल कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी.