हनुमानगढ़. प्रदेश सहित जिलेभर में सरकार की गलत नीतियों के विरोध में और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर BSNL अधिकारी, कर्मचारी ऑफिस पर ताला लगाकर पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बीएसएनल को समाप्त करने की साजिश रच रही है. साथ ही उसे घाटे में दिखाकर इसे बंद करने की फिराक में है, जो कि वे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे.
हालांकि अधिकारी पिछले 3 दिनों से धरने पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे उच्चाधिकारी जैसे ही उन्हें आदेश देंगे. वे उस हिसाब से आगे की रणनीति तय करेंगे. लेकिन इतना तय है कि वे बीएसएनएल को कभी बंद नहीं होने देंगे. इसके लिए चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े.