हनुमानगढ़. प्रदेशभर में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने प्रेस वार्ता की. जिस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर 23 अगस्त को वे धरना प्रदर्शन करेंगे.जिसमें संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः अधिकारियों ने शपथ के जरिए लिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
साथ ही कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है प्रदेश में दलित एवं महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों पर किसी प्रकार का नियंत्रण और अंकुश नहीं है. जिसे लेकर भाजपा आंदोलन करेगी. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची और संगरिया विधायक गुरदीप सावित्री भी मौजूद रहे.