ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने सरकार के आरक्षण सिस्टम पर उठाए सवाल

हनुमानगढ़ में मंगलवार को जिले की 5 नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका चुनाव को लेकर आरक्षित लॉटरी निकाली गई. वहीं, लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र मोची ने जहां प्रशासन की लॉटरी प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की. साथ ही बीजेपी विधायक ने सरकार की ओर से जारी आरक्षण सिस्टम पर सवाल उठाए और रावतसर, पीलीबंगा नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड बनाने का दम भरा.

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:10 PM IST

राजस्थान न्यूज, hanumangarh news
सरकार के आरक्षण सिस्टम पर उठे सवाल

हनुमानगढ़. जिले में कुल 5 नगरपालिका क्षेत्र हैं. जिसमें भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया और रावतसर शामिल हैं. जिनमें नगरपालिका चुनावों को लेकर आरक्षित लॉटरी निकाली गई और लॉटरी वहां माजूद बच्चों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों की ओर से निकलवाई गई.

सरकार के आरक्षण सिस्टम पर उठे सवाल

वहीं, लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र मोची ने जहां प्रशासन की लॉटरी प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की. वहीं, सरकार की ओर से जारी आरक्षण सिस्टम पर सवाल उठाए और रावतसर, पीलीबंगा नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड बनाने का दम भरा. वहीं, जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशों अनुसार पांचों नगरपालिका के आरक्षण के लिए सभी के समक्ष लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई है और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संतुष्टि जाहिर की है.

आरक्षित वार्डों की विस्तृत जानकारी

संगरिया

संगरिया नगरपालिका के 35 वार्डों का आरक्षण
1, 9, 34 वार्ड एससी, 2, 4 वार्ड एससी महिला
वार्ड 3, 10 एसटी और वार्ड 11 एसटी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 5, 15, 18, 27 और 31 ओबीसी वार्ड
वार्ड 6, 23, 24, 25, 29, 30, 33 सामान्य महिला वार्ड
वार्ड 7, 8, 12, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 26, 32, 35 सामान्य वार्ड
वार्ड 13 और 28 ओबीसी महिला वार्ड आरक्षित

रावतसर

नगरपालिका रावतसर के 35 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 2, 6, 11, 23 और 25 एससी वार्ड
वार्ड 24, 28 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 12, 14, 18, 27 और 32 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3 और 29 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 1, 4, 5, 7, 9, 10, 15, 16, 19, 20, 21, 31 और 33 सामान्य वार्ड
वार्ड 8, 13, 17, 22, 26, 30 और 35 सामान्य महिला वार्ड

पीलीबंगा

पीलीबंगा के 35 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 7, 8, 10, 21 और 33 एससी वार्ड
वार्ड 30, 32 और 35 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 1, 2, 4, 6, 17, 20, 22, 23, 24, 27, 28, 31 सामान्य वार्ड
वार्ड 3, 11, 14, 15, 19, 25 सामान्य महिला वार्ड
वार्ड 12 एसटी और वार्ड 18 एसटी महिला के लिये आरक्षित
वार्ड 5, 9, 13, 29 और 34 ओबीसी वार्ड
वार्ड 16 और 26 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

भादरा

नगरपालिका भादरा के 40 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 5, 6, 22, 26 और 38 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3, 8, 24 ओबीसी महिला वार्ड
एससी के लिए वार्ड 17, 33 और 34 आरक्षित
वार्ड 25 और 39 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 17 एसटी के लिए हुआ आरक्षित
वार्ड 4, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 29, 31, 32, 35, 37, 40 सामान्य वार्ड
वार्ड 1, 2, 10, 23, 27, 28, 30 और 36 सामान्य महिला वार्ड

नोहर

नगरपालिका नोहर के 40 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 11, 12, 13 एससी और 5, 27 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 8, 16, 19, 32 और 36 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3, 31 और 34 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 2, 6, 9, 15, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 35, 37, 39 सामान्य वार्ड
वार्ड 1, 4, 7, 10, 14, 18, 33, 38, 40 सामान्य महिला वार्ड

पढ़ें- राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध

वहीं, लॉटरी की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है. अब उन्होंने भी अपना-अपना बोर्ड बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि जनता किसको सत्ता की चाबी सौंपती है.

हनुमानगढ़. जिले में कुल 5 नगरपालिका क्षेत्र हैं. जिसमें भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया और रावतसर शामिल हैं. जिनमें नगरपालिका चुनावों को लेकर आरक्षित लॉटरी निकाली गई और लॉटरी वहां माजूद बच्चों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों की ओर से निकलवाई गई.

सरकार के आरक्षण सिस्टम पर उठे सवाल

वहीं, लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र मोची ने जहां प्रशासन की लॉटरी प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की. वहीं, सरकार की ओर से जारी आरक्षण सिस्टम पर सवाल उठाए और रावतसर, पीलीबंगा नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड बनाने का दम भरा. वहीं, जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशों अनुसार पांचों नगरपालिका के आरक्षण के लिए सभी के समक्ष लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई है और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संतुष्टि जाहिर की है.

आरक्षित वार्डों की विस्तृत जानकारी

संगरिया

संगरिया नगरपालिका के 35 वार्डों का आरक्षण
1, 9, 34 वार्ड एससी, 2, 4 वार्ड एससी महिला
वार्ड 3, 10 एसटी और वार्ड 11 एसटी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 5, 15, 18, 27 और 31 ओबीसी वार्ड
वार्ड 6, 23, 24, 25, 29, 30, 33 सामान्य महिला वार्ड
वार्ड 7, 8, 12, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 26, 32, 35 सामान्य वार्ड
वार्ड 13 और 28 ओबीसी महिला वार्ड आरक्षित

रावतसर

नगरपालिका रावतसर के 35 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 2, 6, 11, 23 और 25 एससी वार्ड
वार्ड 24, 28 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 12, 14, 18, 27 और 32 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3 और 29 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 1, 4, 5, 7, 9, 10, 15, 16, 19, 20, 21, 31 और 33 सामान्य वार्ड
वार्ड 8, 13, 17, 22, 26, 30 और 35 सामान्य महिला वार्ड

पीलीबंगा

पीलीबंगा के 35 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 7, 8, 10, 21 और 33 एससी वार्ड
वार्ड 30, 32 और 35 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 1, 2, 4, 6, 17, 20, 22, 23, 24, 27, 28, 31 सामान्य वार्ड
वार्ड 3, 11, 14, 15, 19, 25 सामान्य महिला वार्ड
वार्ड 12 एसटी और वार्ड 18 एसटी महिला के लिये आरक्षित
वार्ड 5, 9, 13, 29 और 34 ओबीसी वार्ड
वार्ड 16 और 26 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

भादरा

नगरपालिका भादरा के 40 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 5, 6, 22, 26 और 38 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3, 8, 24 ओबीसी महिला वार्ड
एससी के लिए वार्ड 17, 33 और 34 आरक्षित
वार्ड 25 और 39 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 17 एसटी के लिए हुआ आरक्षित
वार्ड 4, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 29, 31, 32, 35, 37, 40 सामान्य वार्ड
वार्ड 1, 2, 10, 23, 27, 28, 30 और 36 सामान्य महिला वार्ड

नोहर

नगरपालिका नोहर के 40 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 11, 12, 13 एससी और 5, 27 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 8, 16, 19, 32 और 36 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3, 31 और 34 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 2, 6, 9, 15, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 35, 37, 39 सामान्य वार्ड
वार्ड 1, 4, 7, 10, 14, 18, 33, 38, 40 सामान्य महिला वार्ड

पढ़ें- राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध

वहीं, लॉटरी की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है. अब उन्होंने भी अपना-अपना बोर्ड बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि जनता किसको सत्ता की चाबी सौंपती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.