हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तत्परता दिखाते हुए दो दिन में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
पढ़ेंः चोरी और आगजनी की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि 8 जून को एक व्यक्ति ने अपने मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस टीम बनाकर मुखबिरों को एक्टिव किया गया और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले गए. 10 जून को दो आरोपियों सुखचैन सिंह उर्फ चैनी और रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से 9 मोटरसाइकिल बरामद की
चोरी और आगजनी की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![बाड़मेर में चोर गिरफ्तार, thief arrested in barmer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bmr-chori-ka-pardafash-av-rjc10098_10062021202301_1006f_1623336781_295.jpg)
बाड़मेर के सिवाना मोकलसर में पिछले दिनों हुई मकान में हुई चोरी और आगजनी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम ने चोरी और आगजनी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी रमेशसिंह निवासी मोकलसर को गिरफ्तार कर लिया है.