हनुमानगढ़. आयुर्वेद को जन उपयोगी प्रभावी बनाया जाने के संदर्भ में हनुमानगढ़ टाउन की पंचायत समिति मीटिंग हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में बीकानेर संभाग के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यशाला में बीकानेर संभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और अपने विचार सांझा किए. चिकित्सों ने कहा कि आज के भागदौड़ के समय में जिस तरह से हमारा खान-पान है, उससे बीमारियां बढ़ रही है. आयुर्वेद से बीमारियों से किस तरह से छुटकारा पाया जा सकता है और आयुर्वेद को किस तरह से लोगों के बीच प्रभावी बनाया जाए, इसके लिए सभी चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए और अपने-अपने सुझाव भी दिए. बीकानेर संभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज के दौर में आयुर्वेद कारगर साबित हो सकता है. अगर इसके बारे में सही प्रचार-प्रसार किया जाए.
यह भी पढ़ें. पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आए हनुमानगढ़ सभापति गणेश राज बंसल
डॅाक्टर ने कहा कि लोगों को इसके फायदे बताएं जाएं तो लोग इस ओर जुड़ेंगे. वहीं अगर लोग काफी हद तक अपने रहन-सहन और खान-पान में सुधार ले आए तो लोग बीमार होंगे ही नहीं. उन्हें चिकित्सा की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. इसलिए इस कार्यशाला के अंदर सभी के विचारों को समझ कर अलग-अलग स्तर पर कार्य किए जाएंगे और आयुर्वेद को और प्रभावी बनाया जाएगा.