हनुमानगढ़. जिल के अबोहर बाईपास पर पशु मेले का आयोजन किया गया. प्रमुख रूप से इस पशु मेले में अलग-अलग नस्ल के बकरों की खरीद-बिक्री के लिए आस-पास के किसान और व्यापारी पशु मेले में पहुंचते हैं.
इनकी कीमत भी अच्छी खासी मिल रही है, लाख लाखों रुपए के बकरे यहां आसानी से खरीद-बिक्री होती है. व्यापारियों का कहना है कि यह बहुत अच्छी पहल है, कि हनुमानगढ़ में इस तरह का मेले का आयोजन होने लगा है. इससे यहां किसानों को अलग-अलग नस्लों के बारे में पता चलेगा. साथ ही वे इनके जरिए व्यापार कर सकेंगे. रोजगार के साधन भी यहां के किसानों को उपलब्ध हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर हनुमानगढ़ में मंडरा रहा टिड्डियों का खतरा, प्रशासन तैनात
इस मेले कि लोकप्रियता के चलते आयोजक इसे हर हफ्ता लगाने की सोच रहे हैं, क्योंकि धीरे-धीरे इस मेले का प्रचार भी होने लगा है. दूरदराज से किसान व्यापारी यहां पहुंचने लगे हैं. किसानों को अच्छा मुनाफा भी इन मेलों से हो रहा है और जो पशुपालक है, उन्हें भी अच्छा खासा व्यापार यहां से होने लगा है.