हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत मुंडा के ग्रामीण बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कोहला फार्म में कोई अज्ञात व्यक्ति आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर पशुओं को खिला रहा है, जिससे मुंह में विस्फोट होता है और पशु की मौत हो जाती है. इस बाबत पुलिस को अवगत करवाया जा चुका है मगर पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
बता दे, कि ग्राम पंचायत मुंडा के सरपंच पहलाद के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कोहला फार्म में कोई अज्ञात आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर खिला रहा है, जिससे पशुओं के मुंह में विस्फोट होता है और पशु की मौत हो जाती है. इस मामले में कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित में अवगत करवाया जा चुका है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ेंः पालीः सरकारी अनुदान प्राप्त गोशालाओं को बेसहारा गोवंश को भी रखना होगा
उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जो भी घिनोना काम कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही उनहोंने कहा कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो ग्रामीण अब आंदोलन को मजबूर होंगे.