हनुमानगढ़. जिले के खारा नहर प्रणाली की ब्रांच बीके 169 के अध्यक्षों के चुनाव 18 सितंबर को होने हैं यहां पर प्रत्याशी द्वारा आरोप लगाया गया है कि मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी है. बीके 169 के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में ही नहीं है. जबकि दूसरी नेहरू क्षेत्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में डाले गए हैं.
गौरतलब है कि खारा नहर प्रणाली के अध्यक्षों के चुनाव होने हैं खारा नहर प्रणाली की बीके 169 के चुनाव 18 सितंबर को होने हैं. सोमवार को प्रत्याशी व कुछ किसान सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे. आरोप लगाया कि जो मतदाता सूची है वह पूरी तरह से गलत है. गड़बड़ियां हैं. उन्होंने पूर्व में भी मांग उठाई थी की मतदाता सूची को सही किया जाए और जिन मतदाताओं के नाम इसमें है ही नहीं उन्हें जोड़ा जाए.
पढ़ेंः 84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच
प्रत्याशी हरदीप सिंह ने बताया कि जो मतदाता सूची है उसमें दूसरी नहर क्षेत्र के मतदाताओं को जोड़ दिया गया है. और जिन मतदाताओं को जोड़ना था उनको जोड़ा ही नहीं. इससे चुनाव प्रभावित होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जो इंतकाल दर्ज हुई थी उस पर पटवारी ने ध्यान ही नहीं दिया. पटवारी चुनाव प्रणाली को लेकर गंभीर नहीं है. इसकी शिकायत में पहले कर चुके हैं और दोबारा फिर से लिखित में अवगत भी करवा दिया गया.
पढ़ेंः किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले मतदाता सूची सही नहीं करवाई जाती तो वह मामला हाईकोर्ट में लेकर जाएंगे. हालांकि पूर्व में भी मतदाता सूची गड़बड़ी को लेकर शिकायतें दर्ज करवाई गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब देखना होगा कि इस चेतावनी के बाद सिंचाई विभाग मतदाता सूची को सही करवाते हैं या नहीं.