हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया "जन अनुशासन पखवाड़ा" का विरोध हनुमानगढ़ में शुरू हो गया है. इस दौरान कपड़ा और जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर अशोक असीजा को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान कपड़ा और जनरल मर्चेंट एसोसिएशन पदाधिकारी कार्यवाहक जिला कलेक्टर से मिले और पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से व्यपारियों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. साथ ही बहुत से कारोबार बन्द हो चुके हैं और व्यपारी पहले से ही कर्ज के नीचे दबा हुआ है.
ऐसे हालातों में हनुमानगढ़ के कपड़ा व्यापारियों और जनरल स्टोर वालों को "जन अनुशासन पखवाड़ा" की अवधि में कोविड-19 की पालना के अधीन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. इसी बीच प्रशासन की ओर से नई कोविड गाइडलाइन की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले में काफी दुकानें सीज की गई और काफी संख्या में चालान काटे गए हैं.
इस मौके पर रामचंद्र महाजनी, विजय बलाडिया, लालचंद सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है और लोग कोविड नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. जिले में 26 फरवरी से लेकर आब तक कुल 1259 कोरोना मरीज सामने आए हैं और 900 के करीब ऐक्टिव केस हैं.