हनुमानगढ़. जिले में छठ घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचलवासियों ने चक्का जाम की चेतावनी दी है और खूंजा नहर पर धरना दिया है. बता दें कि 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाना है. ऐसे में पूर्वांचलवासियों की लंबे समय से छठ घाट निर्माण की मांग की जा रही थी.
पूर्वांचल वासियों का आरोप है कि पिछले भाजपा कार्यकाल में छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. यहां पर 1500 फीट घाट का निर्माण होना था. जिसमें से मात्र 400 फीट ही निर्माण करवाया गया है. बाकी1100 फीट निर्माण काम आज तक नहीं करवाया गया है. इसके लिए कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
इसके विरोध में आखिरकार पूर्वांचलवासियों ने निर्णय लिया कि वे अब चक्का जाम करेंगे. इस चेतावनी के बाद प्रशासन सकते में आया और धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों पर सहमति दी. पूर्वांचलवासियों का कहना है कि पूर्व में ज्ञापन का कोई असर नहीं हुआ था. अब चक्का जाम की चेतावनी के बाद प्रशासन यहां पहुंचा है और लगभग उनकी सारी मांगे मान ली गई है.
चक्का जाम की चेतावनी के बाद मौके पर उपखंड अधिकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासियों की जो मांगी थी. वो मान ली गई है और जो घाट का निर्माण होना है उसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके टेंडर तो पूर्व में ही दिए जा चुके थे और अब निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद अब डूंगरपुर में भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा...कितनी सियासत, कितनी हकीकत !
उपखंड अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद पूर्वांचलवासियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया. उन्होंने कहा अब त्यौहार आने से पहले अगर छठ घाट का निर्माण पूरा हो जाता है तब तो ठीक है, नहीं तो दोबारा से उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा.