ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में सड़क पर खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली

हनुमानगढ़ टाऊन के 6 नम्बर चुंगी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से एक बाइक धू-धूकर जलने लगी. घटना छाबड़ा अस्पताल के पास खटीक धर्मशाला के पास की है. हनुमानगढ़:

Hanumangarh news  sudden fire in a bike  bike parked on the road  bike fire in Hanumangarh  हनुमानगढ़ न्यूज  बाइक में लगी आग  बाइक जली
धू-धूकर जली बाइक
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:56 AM IST

हनुमानगढ़. टाऊन के 6 नम्बर चुंगी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से एक बाइक धू-धूकर जलने लगी. घटना हनुमानगढ टाउन थाना क्षेत्र की चुंगी नम्बर- 6 के पास स्थित छाबड़ा अस्पताल के पास खटीक धर्मशाला के पास की है.

धू-धूकर जली बाइक

जहां एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर के अपने अपने ताऊजी के आकस्मिक निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने आया था. जब और कुछ देर बाद शोर सुनकर घर के बाहर निकल कर देखा तो उसकी बाइक आग में जलकर उसके सामने ही खाक हो गई. हालांकि, आस-पड़ोस के लोगों ने बाइक पर लगी आग को बुझाना चाहा, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी था.

यह भी पढ़ें: जब धू-धूकर जल उठे ट्रेलर और कंटेनर, चालक व खलासी जिंदा जले

बाइक मालिक बजरंग नाम के युवक ने इसकी सूचना टाऊन पुलिस को दी. टाऊन पुलिस की गाड़ी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बजरंग के अनुसार जब वह बाइक खड़ी कर रहा था तो वहां पर कुछ चार पांच अज्ञात युवक खड़े थे. लेकिन किसने आग लगाई, उसे ये नही पता. अभी कुछ दिन पहले ही उसने बाइक खरीदी थी. मौके पर पहुंची टाउन पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किसी ने लगाई है या किसी अन्य कारणों से आग लगी है.

हनुमानगढ़. टाऊन के 6 नम्बर चुंगी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से एक बाइक धू-धूकर जलने लगी. घटना हनुमानगढ टाउन थाना क्षेत्र की चुंगी नम्बर- 6 के पास स्थित छाबड़ा अस्पताल के पास खटीक धर्मशाला के पास की है.

धू-धूकर जली बाइक

जहां एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर के अपने अपने ताऊजी के आकस्मिक निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने आया था. जब और कुछ देर बाद शोर सुनकर घर के बाहर निकल कर देखा तो उसकी बाइक आग में जलकर उसके सामने ही खाक हो गई. हालांकि, आस-पड़ोस के लोगों ने बाइक पर लगी आग को बुझाना चाहा, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी था.

यह भी पढ़ें: जब धू-धूकर जल उठे ट्रेलर और कंटेनर, चालक व खलासी जिंदा जले

बाइक मालिक बजरंग नाम के युवक ने इसकी सूचना टाऊन पुलिस को दी. टाऊन पुलिस की गाड़ी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बजरंग के अनुसार जब वह बाइक खड़ी कर रहा था तो वहां पर कुछ चार पांच अज्ञात युवक खड़े थे. लेकिन किसने आग लगाई, उसे ये नही पता. अभी कुछ दिन पहले ही उसने बाइक खरीदी थी. मौके पर पहुंची टाउन पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किसी ने लगाई है या किसी अन्य कारणों से आग लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.