हनुमानगढ़. प्रदेश के हनुमानगढ़ जक्शन स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर एक साथ 6 बाल अपचारी फरार हो गए, घटना बुधवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलते ही सुधार गृह के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के फरार होने का ये पहला मामला नहीं है.
इससे पहले भी बाल अपचारी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो चुके हैं. हलांकि सूचना मिलने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई है, बावजूद इसके अपचारियों का कुछ पता नहीं चला है. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुधार गृह का निरक्षण किया है.
इसके बाद डीएसपी अतंर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों से पूछताछ कर फरार अपचारिओं के घरों व संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन फरार बाल अपचारिओं का कुछ पता नहीं चल पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. फरार अपचारिओं में एक संगीन अपराध हत्या के मामले में भी सुधार गृह में बंद था और बाकी छीना-झपटी व लूट के मामले में बंद थे.
पढ़ें: अलवर: नीमराना में बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर लूटी दो पेटी शराब, एक गिरफ्तार
शराब के नशे में युवक ने सड़क पर किया ड्रामा,
टाउन में बस स्टैंड के बाहर सड़क पर शराब के नशे में धुत्त युवक ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. शराबी बीच सड़क पर जा पहुंचा और वहीं लेट गया. जिसके बाद एक-एक करके गाड़ियों को रुकवाने लग गया. शराबी युवक के हंगामे और ड्रामे से घंटों यातायात बाधित रहा, लेकिन शराबी को सड़क से हटाने के लिए एक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
ऐसे में एक घंटे बाद आखिरकार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने युवक को रोकना चाहा तो युवक ने यातायत पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद टाउन पुलिस को घटना की सूचना दी गई. टाउन पुलिस मौके पर पहुंचकर शराबी युवक को अपने साथ ले गई.