डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बलवनिया गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के झलपका निवासी संतोष बोड़ात उम्र 25 साल अपनी मौसी के घर धंबोला थाना क्षेत्र के बलवनिया गांव में आया था.
पढ़ेंः कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 86,498 नए मामले, 2,123 मौतें
सोमवार रात को खाना खाने के बाद संतोष अपने मौसी के लड़के के साथ ही निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर सोया था. आधी रात को संतोष बाथरूम करने के लिए उठा तो पैर फिसलने से बिना रैलिंग की छत से अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोंटे आई और लहूलुहान हो गया.
परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली.
7 सालों से गरीबों की सेवा में लगा है MMB ग्रुप, कोरोना काल में जरुरतमंद परिवारों तक पहुंचाया राशन
कोरोनाकाल में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए इसलिए मुख्यमंत्री ने लोगों से गरीब परिवारों की मदद की अपील की है. इसी के तहत शहर के एमएमबी ग्रुप ने ऐसे गरीब परिवारों को मुफ्त का राशन वितरण कर उन्हें राहत पंहुचाई है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर मास्क वितरण और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे भी लगाएं गए.
एमएमबी 7 सालों से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर रहा है. एमएमबी ग्रुप की ओर से मंगलवार को शहर के गांधी आश्रम स्थित भोगीलाल पंड्या स्कूल परिसर में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया.
पढ़ेंः शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने
कोविड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर यादव, रोशन दोषी, ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी समेत कई लोगो की मौजूदगी में एक माह का सुखा राशन वितरण किया गया.
एमएमबी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि उनकी ओर से पिछले 7 सालों से गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है, जिसमे अब तक 12 हजार परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है.