डूंगरपुर. राज्य सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान गणेश घोघरा ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्यों को गिनाते हुए सरकार की उपलब्धियां बताई.
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व डुंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश भर में लॉक डाउन लग गया. हजारों की संख्या में मजदूर पलायन कर अपने घरों को लौट आए. कई लोग बेरोजगार हो गए, लेकिन राज्य सरकार ने उन सभी लोगों का ध्यान रखा. मुफ्त में गेहूं और अनाज बांटा, मुफ्त में जांचें की और इसके लिए कई महंगी जांच मशीनें भी लगाई गईं. सरकार ने 36 कौम का भला करने का काम किया और किसी को भूखा नहीं सोने दिया. बेरोजगार लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया, जो उन लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई.
घोघरा ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती की है. वहीं राजस्थान में और भी कई भर्तियां निकलेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, वे एक भी पूरे नहीं हुए हैं. केंद्र सरकार ने कहा था कि 15 लाख रुपये खाते में आएंगे, लेकिन एक रुपया किसी को नहीं मिला. 2 करोड़ नौकरियां मिलेंगी, लेकिन एक नौकरी किसी को नहीं दी.
पढ़ें- पायलट कैंप का उम्दा प्रदर्शन, पंचायत चुनाव में 80 तो निकाय चुनाव में 100 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट
गणेश घोघरा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने रेल लाइन से लेकर मेडिकल कॉलेज खोले, मुफ्त में मक्का का बीज वितरित किया. सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए अच्छा काम कर रही है और सरकार के मंत्री भी लोगों की भलाई में जुटे हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
भीलवाड़ा में पटवारियों ने किया मौन विरोध प्रदर्शन...
राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले सोमवार को पटवारियों ने काला मास्क बांधकर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इससे पूर्व उन्होंने कृषि मंडी के सामने स्थित पटवार भवन से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक मौन रैली भी निकाली. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को 3 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने विसंगति सुधार, ग्रेड पे बढ़ाने और एसीपी योजना में वेतमान लाभ दिलवाने के साथ ही पूर्व में हुए समझौतों को पूरा करने की मांग की. वहीं प्रदर्शन के बाद पटवार संघ ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो आने वाले समय में जिले के पटवारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
चित्तौड़गढ़ में भी पटवारियों का विरोध-प्रदर्शन...
राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में जिले के पटवारियों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी और काला मास्क पहन कर मौन जुलूस निकाला और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शहर में मौन जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया.