डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी युवक ने नाबालिग प्रेमिका के घर के बाहर खुद की गर्दन पर चाक़ू से वारकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर 12 जुलाई को अपने गांव की ही एक नाबालिग प्रेमिका को गुजरात भगा ले गया था. इसके बाद परिजनों ने उनकी नाबालिग बेटी की खोज शुरू की और 3 अगस्त को गुजरात से वापस अपने घर लेकर आये थे. इस बात से युवक उसकी प्रेमिका के घर वालों से खफा था.
पढ़ें- भीलवाड़ा में चाकूबाजी, युवक पर दो हमलावरों ने किया ताबड़तोड़ वार
शनिवार को युवक अपनी प्रेमिका के घर पंहुच गया और शादी करने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान प्रेमिका के परिजनों के मना करने पर युवक ने उनके घर के सामने ही खुद पर चाक़ू से गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इससे युवक की गर्दन से खून बहने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद युवक के परिजन मौके पर पंहुच गए और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.