ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शादी के एक महीने बाद ही युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं - Suicide Dungarpur after one month of marriage

रामसागड़ा थाना क्षेत्र के बिलपन गांव निवासी एक युवक ने शादी के एक महीने बाद ही पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide Dungarpur after one month of marriage
डूंगरपुर आत्महत्या मामला
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:49 PM IST

डूंगरपुर. एक महीने पहले ही राजेंद्र की शादी हुई थी. लेकिन शादी की खुशियां ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी. बीती रात करीब 12 बजे राजेंद्र घर से निकला और सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला.

युवक ने शादी के एक माह बाद ही की आत्महत्या

रामसागड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बिलपण गांव निवासी राजेन्द्र कुमार की शादी एक महीने पहले ही हुई. मंगलवार की रात करीब 12 बजे राजेंद्र किसी को बिना कुछ कहे घर से निकल गया. बुधवार सुबह तक जब वो नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता होने लगी. घर वालों ने राजेंद्र की तलाश की. इस दौरान मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने राजेन्द्र को पेड़ से लटका हुआ देखा.

पढ़ें- राजधानी में हैवानियत: एंबुलेंस में खानाबदोश महिला से गैंगरेप, आरोपी चालक और साथी फरार

मवेशी चराने वालों ने इसकी सूचना राजेंद्र के घरवालों की दी. घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई. लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. शव पेड़ से दुपट्टे से लटका हुआ था. मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव डूंगरपूर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक के आत्महत्या के कारणों को लेकर पता नहीं चल पाया है.

डूंगरपुर. एक महीने पहले ही राजेंद्र की शादी हुई थी. लेकिन शादी की खुशियां ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी. बीती रात करीब 12 बजे राजेंद्र घर से निकला और सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला.

युवक ने शादी के एक माह बाद ही की आत्महत्या

रामसागड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बिलपण गांव निवासी राजेन्द्र कुमार की शादी एक महीने पहले ही हुई. मंगलवार की रात करीब 12 बजे राजेंद्र किसी को बिना कुछ कहे घर से निकल गया. बुधवार सुबह तक जब वो नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता होने लगी. घर वालों ने राजेंद्र की तलाश की. इस दौरान मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने राजेन्द्र को पेड़ से लटका हुआ देखा.

पढ़ें- राजधानी में हैवानियत: एंबुलेंस में खानाबदोश महिला से गैंगरेप, आरोपी चालक और साथी फरार

मवेशी चराने वालों ने इसकी सूचना राजेंद्र के घरवालों की दी. घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई. लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. शव पेड़ से दुपट्टे से लटका हुआ था. मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव डूंगरपूर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक के आत्महत्या के कारणों को लेकर पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.