डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके घर के पीछे 50 मीटर दूर मिला है. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धम्बोला थानाधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि डूका पंचायत के हीरापुर गांव निवासी 27 वर्षीय कांता उर्फ काशी पत्नी धुला डामोर शुक्रवार रात को खाना खाकर अपनी ननद के साथ सोई थी. सुबह जब परिजन उठे तो काशी बेड पर नहीं थी. इसके बाद परिजनों ने काशी की तलाश की तो उसका शव घर से 50 मीटर दूर मिला. काशी का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए.
पढ़ें. Old man suicide case: डूंगरपुर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने मामले की सूचना धम्बोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी. मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने बताया कि उसके पिता बीमार चल रहे हैं, इसलिए काशी उनसे मिलने आना चाहती थी. काशी के ससुराल वाले उसे जाने नहीं दे रहे थे, इसलिए उसने ये कदम उठाया है. पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के तीन बच्चे हैं.