डूंगरपुर. जिले में सोमवार को सुबह से ही सर्द हवाओं का दौर जारी है, साथ ही सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे और सर्द हवाओं के कारण लोग कांपते नजर आए. दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से जिले में सर्दी और बढ़ गई.
पढ़ेंः डूंगरपुर: 6 पंचायत समितियों के लिए सोमवार को नामांकन, रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें रवाना
वहीं लोग सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहन रहे है, साथ ही अलाव ताप कर सर्दी को दूर कर रहे है.जिले में सर्दी से खासकर बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे है. यही कारण है लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है.