डूंगरपुर. जिले के मौसम ने अचानक करवट बदली है. सर्दी का असर अब धीरे-धीरे चमकने लगा लगा है, तो वहीं लोग भी सर्दी से बचाव का जतन करते दिखाई दे रहे हैं. सर्दी के दस्तक देते ही पिछले कुछ दिनों से जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिन के तापमाम में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है तो वहीं रात के तापमान में 6 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
रविवार को सुबह से ही जिले के आसमान में बादल छाए रहे, तो वहीं धुंध का असर भी रहा, जिससे दूर तक दिखाई देना भी मुश्किल हो रहा था. वही धुंध और बादलों के कारण सर्दी का असर बढ़ा और सर्द हवाए चलने से लोगों मे कपकपी छूट गई. वहीं सर्दी का दौर शुरू होते ही लोगों ने ऊनी और मोटे कपड़े निकाल लिए. वहीं तिब्बती बाजार में भी ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई.
मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने लगा है. लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे है. सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल इंफेक्शन से लोग बीमार हो रहे है. खासकर बच्चें और बूढ़े इन बीमारियों की चपेट में ज्यादा आ रहे है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : मावठ के बाद सर्द हुआ सीकर का मौसम, बारिश के बाद अब किसानों की होगी चांदी
वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव यादव ने बताया कि सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियां हो सकती है. लोगों को खानपान के साथ ही पहनावे में भी बदलाव की सलाह दी गई है. लोग ठंडा खाना नहीं खाएं, ऊनी और मोटे कपड़ों का ही इस्तेमाल करें, जिससे की बीमारियों से बचा जा सके.