ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का हल्ला बोल, GSS का कियाा घेराव

डूंगरपुर के आसपुर में एक तरफ जहां आसमान से बरसती आग ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है, वहीं दूसरी ओर डूंगरपुर के आसपुर में भी लोग बिजली कटौती से परेशान है. ऐसे में ग्रामीणों ने पुनाली जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Villagers protest on power cuts
बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:25 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र के पुनाली कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग पिछले कुछ दिनों से बिजली सप्लाई बाधित, अघोषित कटौती और कम वोल्टेज से परेशान है. ऐसे में रविवार को परेशान ग्रामीणों ने पुनाली जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण जीएसएस पुनाली पहुंचे और बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं घेराव की जानकारी मिलने के बाद सहायक अभियंता गौरव और कनिष्ठ अभियंता ज्योति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझौता वार्ता की.

बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा मनमर्जी से कटौती की जाती है और बारिश में बिजली गायब हो जाती है. विभागीय अधिकारी से संपर्क करने पर जवाब नहीं मिलता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल बारिश का मौसम है, ऐसे में बिजली की ज्यादा आवश्यकता होती है. इस पर दोनों अभियंता ने समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ.

पढ़ेंः RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

जिला कलेक्टर को दिया था ज्ञापन, समस्या जस की तस

दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बिजली समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस कारण परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर उपसरपंच पदम सिंह डाबी, सतीश जोशी, यशवंत जोशी, चंद्रेश, धुलजी जोशी, भूपेश दवे, पुरुषोत्तम, जीवराम परमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र के पुनाली कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग पिछले कुछ दिनों से बिजली सप्लाई बाधित, अघोषित कटौती और कम वोल्टेज से परेशान है. ऐसे में रविवार को परेशान ग्रामीणों ने पुनाली जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण जीएसएस पुनाली पहुंचे और बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं घेराव की जानकारी मिलने के बाद सहायक अभियंता गौरव और कनिष्ठ अभियंता ज्योति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझौता वार्ता की.

बिजली कटौती पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा मनमर्जी से कटौती की जाती है और बारिश में बिजली गायब हो जाती है. विभागीय अधिकारी से संपर्क करने पर जवाब नहीं मिलता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल बारिश का मौसम है, ऐसे में बिजली की ज्यादा आवश्यकता होती है. इस पर दोनों अभियंता ने समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ.

पढ़ेंः RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

जिला कलेक्टर को दिया था ज्ञापन, समस्या जस की तस

दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बिजली समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस कारण परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर उपसरपंच पदम सिंह डाबी, सतीश जोशी, यशवंत जोशी, चंद्रेश, धुलजी जोशी, भूपेश दवे, पुरुषोत्तम, जीवराम परमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.