डूंगरपुर. जिले के ग्राम विकास अधिकारी संघ ने ग्राम विकास अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया. ग्राम विकास अधिकारियों ने शहर के नवा महादेव मंदिर में सत्याग्रह यज्ञ करते हुए सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. डूंगरपूर जिले के ग्राम विकास अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आन्दोलनरत है, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है. इससे ग्राम विकास अधिकारियों में आक्रोश है.
इसी के तहत जिले के ग्राम विकास अधिकारी शनिवार को कलेक्ट्री के पास स्थित नया महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह यज्ञ के माध्यम से सरकार को उनकी मांगे मनवाने की अपील की. ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश मंत्री श्यामसुंदर पाटीदार के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी शहर के नया महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह यज्ञ किया.
यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां
ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश मंत्री श्यामसुंदर पाटीदार ने बताया कि वे वर्ष 2019 से वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पर 3600 रुपए करने, एसीपी के स्थान पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत करने, विशेष भत्ता एवं अतिरिक्त भत्ता में बढ़ोतरी करने, जिला कैडर परिवर्तन की नीति लागू करने, ग्राम विकास अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित अन्य मांगो को लेकर संघर्षरत है. अलग-अलग तरीकों से सरकार तक मांगों को पहुंचाया भी गया है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. संघ ने सत्याग्रह यज्ञ के माध्यम से सरकार से मांगे पूरा करने की मांग की है.