डूंगरपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination in Dungarpur) पर ग्रहण लग गया है. कोरोना वैक्सीन खत्म होने से डूंगरपुर के वैक्सीनेशन सेंटर पर ताले लग गए हैं. जिले को रोजाना 50 हजार वैक्सीन की डोज की जरूरत है. जिससे करीब 6 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा.
डूंगरपुर शहर के 5 वैक्सीन सेंटर वैक्सीन की कमी के कारण बंद हैं. वहीं सागवाड़ा सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर पर ताले लग गए हैं. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा है. जिले की करीब 16 लाख आबादी है. जिसमें से करीब 10 लाख आबादी 18 वर्ष की आयु से अधिक है, जिनका फ्री वैक्सीनेशन करना है.
- अब तक 4 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है
- ढाई लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी लगी
- 6 लाख लोगों को एक भी डोज वैक्सीन नहीं लगी
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर में रोजाना 50 हजार वैक्सीन डोज की जरूरत है. इसकी डिमांड भेज दी गई है. वैक्सीन मिलते ही फिर से वैक्सीनेशन सेंटर शुरू कर वैक्सीन लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में 75 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 9,52,497
100 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर तेजी से किया था वैक्सीनेशन
डूंगरपुर में कोरोना (Corona case in Dungarpur) के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन को सबसे पहले प्राथमिकता में रखा था. लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाये गए. इस दौरान करीब 110 से भी ज्यादा वेक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. लोगों को जागरुक कर वैक्सीन लगवाई गई लेकिन अब हालात ये है कि जिले में वैक्सीन खत्म हो गई है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर पंहुच रहे हैं लेकिन प्रशासन को वैक्सीन के लिए मना करना पड़ रहा है.