डूंगरपुर. श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला की ओर से भगवान परशुरामजी की मूर्ति का धूमधाम के साथ अनावरण किया गया. गांव के गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और भगवान परशुराम के जयकारों के साथ मूर्ति की स्थापना की गई.
ब्राह्मण समाज की ओर से सोमवार सुबह से ही मूर्ति स्थापना ओर अनावरण को लेकर कार्यक्रम शुरू हो गए थे. थाणा गांव में श्री गोड़ ब्राह्मण समाज की ओर से मूर्ति स्थापना की गई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का पूजन किया गया जिसके यजमान विपिन जोशी और ममता जोशी ने विधिवत पूजन किया. इसके बाद समाज अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव पंकज त्रिवेदी, रामेश्वर व्यास, पुरुषोत्तम गामोट, दुर्गाशंकर गामोट, सहसचिव मधुरेश त्रिवेदी की मौजूदगी में भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद मूर्ति का अनावरण किया गया.
इससे पहले गांव में गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुरामजी की मूर्ति को रथ में सवार कर शोभायात्रा निकाली गई जो गांव में भ्रमण करते हुए वापस गांव के चौराहा पर पंहुचे जहां भगवान के जयकारे लगाते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति की स्थापना की गई. इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारे गूंज उठे. इसके बाद पूर्णाहुति यज्ञ में आहुतियां दी गई और आरती उतारी गई. कार्यक्रम में भरत त्रिवेदी, भानुप्रकाश जोशी, विद्याशंकर जोशी, गौरीशंकर जोशी, राधेश्याम जोशी, युवा मंडल के विजय जोशी, जयंत जोशी, जयप्रकाश जोशी, जितेंद्र पुंजोत, नीलकंठ जोशी, हरीश जोशी, छगन जोशी मौजूद थे.