आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना अंतर्गत बनकोड़ा गांव में शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने तलवार से हमला कर मां, बाप और बेटे को घायल कर दिया. जिसके बाद घायलों का बनकोड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर रेफर किया गया. वहीं, अब तक इस हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी अनुसार बनकोड़ा गांव के कल्याण बस्ती निवासी गुलाब सिंह पुत्र देवी सिंह चौहान उम्र (50) वर्ष अपने घर के बाहर आंगन में लाइट चली जाने की वजह से अपने पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र (28) वर्ष, पत्नी ममता कुंवर (40) वर्ष और अपनी मां के साथ सो रहा था. इस दौरान अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें गुलाब सिंह, ममता कुंवर और भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के दौरान चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना पर बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपाल सिंह चौहान, नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को बनकोड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को डूंगरपुर रेफर किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ाः पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई पारस हत्याकांड की गुत्थी, चौंकाने वाला खुलासा
वहीं, अब तक इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. रविवार को दोवड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने मय जाप्ते के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. बता दें कि इस मामले में दोवड़ा थाने में अभी तक कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है.
डूंगरपुर में सट्टा खेलते 7 गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने एक पार्षद के फार्म हाउस पर छापेमार कर कार्रवाई की. जिसमें ताश के पत्तों पर जुआ-सट्टा खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके कब्जे से दांव पर लगे 17 हजार 645 रुपये भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस को लगातार जुआ-सट्टा खेलने को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है.