ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur : दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, चाचा की मौत, भतीजा घायल - Rajasthan Hindi News

डूंगरपुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें चाचा की मौत मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बाजार से खरीदारी करके घर जा रहे थे.

Road Accident in Dungarpur
Road Accident in Dungarpur
author img

By

Published : May 19, 2023, 1:37 PM IST

डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. यहां चोरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चाचा की मौत हो गई. जबकि भतीजा घायल हो गया. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

दोनों बाजार से खरीदारी करके जा रहे थे घर : चौरासी थाने के एएसआई छत्तरसिंह ने बताया कि नरेंद्र (27) पुत्र कांतिलाल रोत निवासी सुराता की ओर से रिपोर्ट दी गई है. नरेंद्र ने बताया की वह अपने चाचा गटूलाल (47) धीरजी रोत के साथ डूंगरपुर शहर में खरीदारी के लिए आए थे. चाचा के कपड़े खरीदने के बाद वापस बाइक लेकर घर जा रहे थे. गुरुवार रात करीब 8 बजे गैंजी घाटा के पास पहुंचे. उसी समय सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और टक्कर मार दी.

पढ़ें : Road Accident in Chittorgarh : दो बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत

हादसे में गटूलाल और नरेंद्र घायल हो गए : उन्होंने बताया कि हादसे में गटूलाल और नरेंद्र घायल हो गए. दोनों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने इलाज के बाद गटूलाल को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चोरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बाइक सवार की तलाश कर रही है.

पढ़ें : Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत

डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. यहां चोरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चाचा की मौत हो गई. जबकि भतीजा घायल हो गया. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

दोनों बाजार से खरीदारी करके जा रहे थे घर : चौरासी थाने के एएसआई छत्तरसिंह ने बताया कि नरेंद्र (27) पुत्र कांतिलाल रोत निवासी सुराता की ओर से रिपोर्ट दी गई है. नरेंद्र ने बताया की वह अपने चाचा गटूलाल (47) धीरजी रोत के साथ डूंगरपुर शहर में खरीदारी के लिए आए थे. चाचा के कपड़े खरीदने के बाद वापस बाइक लेकर घर जा रहे थे. गुरुवार रात करीब 8 बजे गैंजी घाटा के पास पहुंचे. उसी समय सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और टक्कर मार दी.

पढ़ें : Road Accident in Chittorgarh : दो बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत

हादसे में गटूलाल और नरेंद्र घायल हो गए : उन्होंने बताया कि हादसे में गटूलाल और नरेंद्र घायल हो गए. दोनों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने इलाज के बाद गटूलाल को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चोरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बाइक सवार की तलाश कर रही है.

पढ़ें : Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.