डूंगरपुर. शहर से सटे खेरी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए और नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है, जबकि डूबे एक अन्य युवक की तलाश की जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चमनपुरा के कुछ युवक खेरी नदी में नहाने गए थे. नहाते समय दो युवक गहराई में चले गए और डूबने लगे और चिल्लाने लगे तो उनके साथी दोस्त बचाने के लिए भी गए. लेकिन गहराई और पानी का बहाव ज्यादा होने से वह डूब गए. इसके बाद मौके पर हल्ला मच गया तो लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया, सदर सीआई रामेश्वर भाटी मय जाब्ता मौके पर पंहुचे. गोताखोर ललित श्रीमाल भी पंहुच गए और नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें- कांकाणी हिरण शिकार केस: सरकार की अपील स्वीकार, बढ़ सकती है आरोपियों की मुश्किलें
बता दें कि काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया. जिसकी पहचान आफरीद मुसलमान उम्र 17 वर्ष निवासी चमनपुरा के रूप में की गई. उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पंहुचे जहां डॉक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
वहीं नदी में डूबे युवक फरदीन पठान उम्र 18 वर्ष निवासी चमनपुरा की तलाश की जारी है. गोताखोर और कुछ तैराक युवक की खोजबीन कर रहे है. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है. वहीं मौके पर लोगो की भारी भीड़ को लेकर पुलिस सुरक्षा इंतजाम में लगी हुई है.