ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जब्त की गई 20 लाख रुपये की अवैध शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार,  dungarpur news
डूंगरपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:43 PM IST

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. शराब को पंखों की आड़ में गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. वहीं, मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से भरा एक ट्रक बिछीवाड़ा रतनपुर बॉर्डर से होकर गुजरात तस्करी हो रहा है. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार अल सुबह रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताये अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने पंखे भरा हुआ बताया. इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो तिरपाल हटाकर ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में पंखों के कार्टूनों के नीचे अवैध तरीके से शराब छिपाकर रखी हुई पाई गई, इसका कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था.

डूंगरपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: जोधपुर: नकाबपोश महिला साड़ी में छुपाकर ले गई 45 ग्राम सोने का नेकलेस

थानाधिकारी ने बताया कि शराब से भरे ट्रक को जब्त करते हुए थाने पर ले गए. ट्रक से 286 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है. वहीं, पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में हरियाणा निवासी ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अवैध शराब को हरियाणा के नारनौल से भरकर गुजरात के बड़ौदा में ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. शराब को पंखों की आड़ में गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. वहीं, मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से भरा एक ट्रक बिछीवाड़ा रतनपुर बॉर्डर से होकर गुजरात तस्करी हो रहा है. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार अल सुबह रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताये अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने पंखे भरा हुआ बताया. इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो तिरपाल हटाकर ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में पंखों के कार्टूनों के नीचे अवैध तरीके से शराब छिपाकर रखी हुई पाई गई, इसका कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था.

डूंगरपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: जोधपुर: नकाबपोश महिला साड़ी में छुपाकर ले गई 45 ग्राम सोने का नेकलेस

थानाधिकारी ने बताया कि शराब से भरे ट्रक को जब्त करते हुए थाने पर ले गए. ट्रक से 286 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है. वहीं, पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में हरियाणा निवासी ट्रक चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अवैध शराब को हरियाणा के नारनौल से भरकर गुजरात के बड़ौदा में ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.