ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा: अगले कुछ घंटों में सुधरेंगे हालात, जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने ईटीवी भारत से कही बात - Dungarpur Violence

उदयपुर-डूंगरपुर सीमा पर उपजा विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वहीं सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर इस बैठक में मंत्री अर्जुन बामनिया शामिल हो रहे हैं. जिन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जल्द ही सामान्य स्थिति होने के दावे किए हैं.

जनजातिय मंत्री अर्जुन बामनिया का इंटरव्यू, डूंगरपुर न्यूज, Minister Arjun Bamnia interview, Dungarpur Violence
डूंगरपुर हिंसा को लेकर मंत्री अर्जुन बामनिया से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:25 PM IST

उदयपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले 20 दिनों से हो रहे गतिरोध के बीच रविवार को समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. डूंगरपुर के पंचायत समिति सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित हो रही है. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकारी अधिकारियों और पुलिस के आल्हा अधिकारी भी मौजूद है. इस बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर शुरू हुए विवाद को खत्म करने पर मंथन और चिंतन किया जा रहा है. वहीं इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में जनजातीय मंत्री और सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल होने वाले अर्जुन बामनिया ने अगले कुछ घंटों में गतिरोध खत्म होने का दावा किया.

डूंगरपुर हिंसा को लेकर मंत्री अर्जुन बामनिया से खास बातचीत

मंत्री बामणिया ने कहा कि सरकारी स्तर पर शिक्षक भर्ती परीक्षा में छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी. लेकिन यह मामला न्यायालय से संबंधित है. ऐसे में इस मामले पर सरकार फैसला नहीं दे सकती. लेकिन अभ्यर्थियों की हर संभव मदद का दावा मैं करता हूं. वहीं बढ़ते गतिरोध पर बामणिया ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस गतिरोध को बढ़ाया गया था. लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है और जल्द ही सामान्य हो जाएगी.

ये पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा : उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने RAF की भेजी दो टुकड़ियां

वहीं इस पूरे मामले पर राजनीति दलों द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी ऊपर भी अर्जुन बामणिया ने अपनी बात रखी और कहा कि यह मामला किसी राजनीतिक दल का नहीं है बल्कि हम सबका है ऐसे में हम सबको मिलकर इसके समाधान के लिए काम करने की जरूरत है.

ये पढ़ें: बांसवाड़ा: डूंगरपुर से सटे इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद, पुलिस अलर्ट पर

बता दें कि शिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी है. उपद्रवियों ने डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर कंजड़ी घाटा पर जाम लगाया था. जिसके बाद हवाई फायर कर पुलिस ने उपद्रवी समर्थकों को खदेड़ा. आंदोलनकारी पिछले 3 से NH- 8 पर कब्जा जामकर बैठे हैं और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर रह-रहकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उपद्रवियों ने लूटपाट मचाना भी शुरू कर दिया है. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. वहीं शनिवार शाम उपद्रवियों प्रदर्शन के हौरान फायरिंग की. जिसमें एक 13 साल के किशोर की गोली लगने से मौत हो गई.

उदयपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले 20 दिनों से हो रहे गतिरोध के बीच रविवार को समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. डूंगरपुर के पंचायत समिति सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित हो रही है. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकारी अधिकारियों और पुलिस के आल्हा अधिकारी भी मौजूद है. इस बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर शुरू हुए विवाद को खत्म करने पर मंथन और चिंतन किया जा रहा है. वहीं इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में जनजातीय मंत्री और सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल होने वाले अर्जुन बामनिया ने अगले कुछ घंटों में गतिरोध खत्म होने का दावा किया.

डूंगरपुर हिंसा को लेकर मंत्री अर्जुन बामनिया से खास बातचीत

मंत्री बामणिया ने कहा कि सरकारी स्तर पर शिक्षक भर्ती परीक्षा में छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी. लेकिन यह मामला न्यायालय से संबंधित है. ऐसे में इस मामले पर सरकार फैसला नहीं दे सकती. लेकिन अभ्यर्थियों की हर संभव मदद का दावा मैं करता हूं. वहीं बढ़ते गतिरोध पर बामणिया ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस गतिरोध को बढ़ाया गया था. लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है और जल्द ही सामान्य हो जाएगी.

ये पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा : उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने RAF की भेजी दो टुकड़ियां

वहीं इस पूरे मामले पर राजनीति दलों द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी ऊपर भी अर्जुन बामणिया ने अपनी बात रखी और कहा कि यह मामला किसी राजनीतिक दल का नहीं है बल्कि हम सबका है ऐसे में हम सबको मिलकर इसके समाधान के लिए काम करने की जरूरत है.

ये पढ़ें: बांसवाड़ा: डूंगरपुर से सटे इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद, पुलिस अलर्ट पर

बता दें कि शिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी है. उपद्रवियों ने डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर कंजड़ी घाटा पर जाम लगाया था. जिसके बाद हवाई फायर कर पुलिस ने उपद्रवी समर्थकों को खदेड़ा. आंदोलनकारी पिछले 3 से NH- 8 पर कब्जा जामकर बैठे हैं और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर रह-रहकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उपद्रवियों ने लूटपाट मचाना भी शुरू कर दिया है. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. वहीं शनिवार शाम उपद्रवियों प्रदर्शन के हौरान फायरिंग की. जिसमें एक 13 साल के किशोर की गोली लगने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.