डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद जहां पार्टी और प्रत्याशी अपनी तैयारी में जुटे हैं.वहींनिवार्चन विभाग आदर्श आचार सहिंता की पालना करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है.
इसी के मद्देनजर सोमवार को निर्वाचन विभाग की ओर से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आम चुनावों को लेकर पार्टियों से साथ ही मीडिया के लिए भी क्या सही है और क्या गलत इस पर जानकारी दी गई. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने और कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर इस बार निर्वाचन विभाग सख्त है. प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, विजुअल मीडिया, सोशल मीडिया पर राजनीतिक खबरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने और उन पर बिना अधिप्रमाणन विज्ञापन पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वाट्सएप, फेसबुक, यु टयूब, विकिपीडिया, ट्विटर, एप्प्स पर भी किसी तरह का राजनीतिक या प्रत्याशी के विज्ञापन का अधिप्रमाणन होने के बाद ही प्रसारित किया जा सकेगा, कलेक्टर नेकहा कि इसके लिए विज्ञापन अधिप्रमाणन समितियां बनाई जो निगरानी रख रही है.