ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मतगणना के कारण नया बस स्टैंड से ट्रैफिक डायवर्ट, जाने क्या रहेंगी अन्य व्यवस्थाएं... - डूंगरपुर में मतगणना की तैयारी पूरी

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव मतगणना 8 दिसंबर को होगा और ऐसे में यहां के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिसमें मतगणना के दौरान एसबीपी कॉलेज से जाने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबाधित रहेगा. इसके साथ ही नया बस स्टैंड से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
मतगणना के कारण नया बस स्टैंड से ट्रैफिक डायवर्ट
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:04 AM IST

डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सोमवार को पूरी एक्सरसाइज कर ली गई है. साथ ही एएसपी गणपति महावर ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 450 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

मतगणना के कारण नया बस स्टैंड से ट्रैफिक डायवर्ट

वहीं, डूंगरपुर शहर के ट्रैफिक को लेकर भी बदलाव किया गया है. एएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से ही कॉलेज रोड़ पर ट्रैफिक को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही जिले के नया बस स्टैंड व पुलिस लाइन ओटे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस रोड पर किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. नया बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को अस्पताल रोड की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा.

पढ़ें: कैबिनेट के अहम फैसले: किसानों की पेयजल समस्या का हुआ समाधान, दो से अधिक संतान वाले कार्मिकों को बड़ी राहत

इसके अलावा तहसील चौराहा से बड़े वाहनों को कलेक्ट्री की ओर डायवर्ट किया जाएगा तो वहीं दो-पहिया व अन्य छोटे वाहन ओटे से बादल महल रिंग रोड की ओर डायवर्ट होकर जाएंगे. बता दें कि मतगणना पूरी होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

ऐसे में कोई भी वाहनधारी इस मार्ग पर नहीं आए. इसके अलावा मतगणना में आने वाले कार्मिकों व अधिकृत एजेंट के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है. एएसपी ने बताया कि सरकारी कार्मिकों के वाहन कॉलेज ग्राउंड में खड़े रहेंगे तो वहीं एजेंट व अन्य लोगों के वाहन डाइट पार्किंग में खड़े किए जाएंगे.

डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सोमवार को पूरी एक्सरसाइज कर ली गई है. साथ ही एएसपी गणपति महावर ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 450 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

मतगणना के कारण नया बस स्टैंड से ट्रैफिक डायवर्ट

वहीं, डूंगरपुर शहर के ट्रैफिक को लेकर भी बदलाव किया गया है. एएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से ही कॉलेज रोड़ पर ट्रैफिक को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही जिले के नया बस स्टैंड व पुलिस लाइन ओटे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस रोड पर किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. नया बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को अस्पताल रोड की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा.

पढ़ें: कैबिनेट के अहम फैसले: किसानों की पेयजल समस्या का हुआ समाधान, दो से अधिक संतान वाले कार्मिकों को बड़ी राहत

इसके अलावा तहसील चौराहा से बड़े वाहनों को कलेक्ट्री की ओर डायवर्ट किया जाएगा तो वहीं दो-पहिया व अन्य छोटे वाहन ओटे से बादल महल रिंग रोड की ओर डायवर्ट होकर जाएंगे. बता दें कि मतगणना पूरी होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

ऐसे में कोई भी वाहनधारी इस मार्ग पर नहीं आए. इसके अलावा मतगणना में आने वाले कार्मिकों व अधिकृत एजेंट के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है. एएसपी ने बताया कि सरकारी कार्मिकों के वाहन कॉलेज ग्राउंड में खड़े रहेंगे तो वहीं एजेंट व अन्य लोगों के वाहन डाइट पार्किंग में खड़े किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.