डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सोमवार को पूरी एक्सरसाइज कर ली गई है. साथ ही एएसपी गणपति महावर ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 450 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
वहीं, डूंगरपुर शहर के ट्रैफिक को लेकर भी बदलाव किया गया है. एएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से ही कॉलेज रोड़ पर ट्रैफिक को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही जिले के नया बस स्टैंड व पुलिस लाइन ओटे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस रोड पर किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. नया बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को अस्पताल रोड की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा.
इसके अलावा तहसील चौराहा से बड़े वाहनों को कलेक्ट्री की ओर डायवर्ट किया जाएगा तो वहीं दो-पहिया व अन्य छोटे वाहन ओटे से बादल महल रिंग रोड की ओर डायवर्ट होकर जाएंगे. बता दें कि मतगणना पूरी होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
ऐसे में कोई भी वाहनधारी इस मार्ग पर नहीं आए. इसके अलावा मतगणना में आने वाले कार्मिकों व अधिकृत एजेंट के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है. एएसपी ने बताया कि सरकारी कार्मिकों के वाहन कॉलेज ग्राउंड में खड़े रहेंगे तो वहीं एजेंट व अन्य लोगों के वाहन डाइट पार्किंग में खड़े किए जाएंगे.